रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। जनपद की सर्विलांस, एसओजी टीम व थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव में पंजीकृत लूट के मामले से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गये आरोपियों ने जनपद उन्नाव में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गये आरोपियों की पहचान सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 अदद झाल तम्बाकू, एक पिकप, महेन्द्रा लोगान कार बरामद हुई है।
यह भी बताया कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है जो माल लदी गाड़ियों को टारगेट करता था, उसके बाद कम्पनी के ही मुंशी से सेटिंग करके जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का लोकेशन प्राप्त करते थे। आरोपियों के पास एक अपनी गाड़ी भी रहती है, जिससे माल लदी हुई गाड़ी का पीछा कर सूनसान जगह पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। यह भी बताया गया कि मुंशी साजन की मुखबिरी पर माल लदे वाहन की लोकेशन पता करने के बाद माल लदा वाहन जैसे ही कालूखेड़ा के पास पहुचा आरोपियों ने अपनी महिन्द्रा कार को माल लदे वाहन के पीछे लगा दिया। मौरावां कस्बा क्रास करने के बाद जब पिकप गाड़ी सूनसान इलाके में पहुची तो उन्होंने मौका देखकर अपनी कार को माल लदे वाहन के आगे लगाकर रोक दिया। इसी दौरान दो साथियों विशाल व धर्मेन्द्र ने माल लदे वाहन के ड्राइवर रामसहाय को कब्जे में लेकर अपनी महिन्द्रा कार में बिठाकर काफी आगे ले जाकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया और पान मसाला की गाड़ी लेकर भाग गये।
प्रेसवार्ता में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, निरीक्षक श्याम कुमार पाल, उप-निरीक्षक/प्रभारी सर्विलांस/एसओजी प्रवीर कुमार गौतम, मुख्य आरक्षी रामआधार, संतोष सिंह, चालक अरुण सिंह, आरक्षी अवनीश, दुर्गेश सिंह, पंकज सिंह, कौशल किशोर, अमित कुमार सिंह, राजीव शुक्ला, विकास पाण्डेय, राहुल पाल, सौरभ पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, सुमित शर्मा, इन्द्रजीत कुशावाहा शामिल थे।