Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। थानाडीह पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक अवैध असलाह के साथ गुजरने वाला है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चेंकिग सघनरूप से शुरू कर दी गई परिणामतः ग्राम मुंशीपुरवा मजरे टिकारी निवासी रवि उर्फ मोनू पुत्र जगदीश प्रसाद को पकड़ा गया और उसके पास से तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व 12 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक पुनीत मलिक, आरक्षी हरेन्द्र कुमार, आरक्षी शनी कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार शामिल रहे।