Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला बदर अपराधी को बेदपुरा पुलिस ने दबोचा

जिला बदर अपराधी को बेदपुरा पुलिस ने दबोचा

2017.07.14 03 ravijansaamnaगांव में कई दिनों से दिखा रहा था आतंक
जिलाधिकारी इटावा ने किया था 6 माह के लिए जिला बदर
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। बेदपुरा पुलिस ने एक जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार विक्रम उर्फ टीटू पुत्र रामऔतार निवासी छिमारा थाना बेदपुरा को जिलाधिकारी इटावा ने 7 फरवरी को जिला बदर कर दिया था लेकिन उसके बाद भी यह गांव में आकर और रहकर भले लोगों को धमकाता था। जिसकी थाना पुलिस को जानकारी मिली तो कल थानाध्यक्ष बेदपुरा सतेंद्र सिंह यादव ने इसे दबोच लिया और जेल भेज दिया।