Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने ही उड़ा दीं नियमों की धज्जियाँ

यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने ही उड़ा दीं नियमों की धज्जियाँ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव ने यातायात संबंधी नियमों की जागरूकता के लिए आयोजित यातायात एवं पुलिसकर्मियों की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद सुपर मार्केट में व्यापार मंडल द्वारा यातायात माह नवम्बर 2022 समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों संबंधी जानकारी देकर जागरूक और उनका पालन किए जाने हेतु प्रेरित भी किया। हालांकि मोटर साईकिल रैली में शामिल एक उपनिरीक्षक स्वयं यातायात के नियम की धज्जियाँ उड़ाता दिखा और उनकी बुलेट मोटर साइकिल में अगली नम्बर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर ‘पुलिस विभाग का लोगो’ स्वयं में मुंह चिढ़ा रहा था। वहीं एक मोबाइल से बात करता दिखा। ऐसे में तो वहीं कहावत चरित्रार्थ हुई कि ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे।’ इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, यातायात निरीक्षक रायबरेली एवं व्यापार मंडल के सदस्य, संभ्रांत व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।