Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम का आदेश पेट्रोल पम्प मालिकों के ठेंगे पर

डीएम का आदेश पेट्रोल पम्प मालिकों के ठेंगे पर

2017.07.14 05 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के आदेशानुसार बिना हेलमेट पेट्रोल देना मना करने के बावजूद खुले आम बिना हेलमेट वालों को दिया जा रहा है। पेट्रोल कुछ पम्प कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि पेट्रोल न देने पर युवक मारपीट पर भी उतारू हो जाते है। जिसका समाधान भी डीएम साहब को निकाला था कि ऐसी घटना होने पर तुरन्त 100 नम्बर मिलाये या गाड़ी का नम्बर नोट करले पर यहॉ तो उल्टा ही हो रहा सूत्रो की माने तो बिना हेलमेट वाले ग्राहकों से पम्प कर्मचारी तो दस पॉच रूपये तक की वसूली कर पेट्रोल दे देते है। बर्रा स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प पर तो पत्रकार द्वारा खबर बनाने पर तो पम्प कर्मचारी ने कैमरा बंद कर लेने तक की धमकी दे डाली पत्रकार ने भी वहां से निकलने में ही अपनी भलाई सोची क्योकि जो पम्प मालिक डीएम को कुछ नही समझते वो पत्रकार को क्या समझेंगे।