Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम की वजह से हो रहे हैं हादसे !

नगर निगम की वजह से हो रहे हैं हादसे !

2017.07.15. 1 ssp arpanनगर निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कूड़ा उठा कर फेक देते हैं हाईवे पर
कूड़े में पड़ा कचरा खाने को इकट्ठा होते हैै आवारा जानवर
हाईवे पर आवारा जानवर लड़ झगड़ कर राहगीरों को करते हैं घायल
आज भी छात्रा को किया घायल
नगर निगम कर रहा है किसी बड़ी धटना का इन्तजार
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी चौकी से चंद कदम दूर नगर निगम के संविधा कर्मचारी डोर टू डोर कुड़ा उठा कर लाते हैं व गुजैनी बाईपास हाईवे पर ही कूड़ा फेंक जाते हैं जिससे मेन हाईवे पर ही कूड़े में पड़ा खाना खाने के लिये आवारा जानवर इकट्ठा होते हैं जिससे आधा हाईवे तो ऐसे ही जाम हो जाता है बाकि बचे रास्ते से निकलने वाले छोटे बड़े वाहन जानवरों के शिकार होते है आये दिन, आपस मे लड़ते जानवरों की वजह से राहगीर चुटहिल होते हैं पर न तो कभी नजदीकी चौकी पर बैठी पुलिस को दिखाई देता है न ही नगर निगम के अधिकारियों को, सबकी ऑख में पट्टी बंधी है। आज भी बर्रा 7 निवासी छात्रा वन्दना को गाय ने टक्कर मार दी जिससे वन्दना साईकिल सहित गिर कर चुटहिल हो गयी जिसे देख अन्य राहगीरों ने वन्दना को उठा कर जानवरों से बचाया। वही नगर निगम को भी कोसा। वही जल निगम भी पीछे क्यों रहे, उसने भी पाईप पड़ने से पहले ही सालों पहले रोड किनारे पाईपों का अम्बार लगा दिया पर उससे विभाग को क्या उनकी बला से।