Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पूरा राशन

ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पूरा राशन

⇒डीलर के यहां जांच कर वापस चले गए जांच अधिकारी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गांव बरका में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ग्रामीणों को पूरा राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की थी। सोशल मीडिया पर भी ग्रामीणों की आपसी पूछताछ का विडियो भी वायरल हुआ था। ग्राम प्रधान सहित सभी ने राशन न मिलने की शिकायत की थी। कोसी शाहपुर रोड स्थित गांव बरका प्रधान दयाचंद के लेटर पैड पर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की शिकायत एसडीएम छाता को भेजी है। प्रति यूनिट मात्र चार किलो ही राशन दिया जा रहा है। आरोप है कि जब ग्रामीणों द्वारा कम देने की शिकायत की जाती है तो विक्रेता शासन स्तर से ही इतना मिलने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड लेता है। इसको लेकर ग्राम प्रधान दयाचंद, कैलाश, सुखदेव, बाला, दामो, वीरवती, शेरपाल, डोरी लाल, रामस्वरूप, रामकिशन, सत्यनारायण नंदराम, बच्चू आदि ग्रामीणों ने शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरूवार जांच के लिए विभागीय टीम पहुंची लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ताओं की नहीं सुनी और सीधे आरोपित के पास पहुंचकर वापस चले गए।