⇒सुबह पांच बजे से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिल पा रहा खाद
मथुरा। यूरिया खाद को लेकर क्षेत्रीय सहकारी समिति पर खाद पहले लेने के चक्कर में किसान आपस में झगड़ रहे हैं। सहकारी समिति पर यूरिया खाद की गाड़ी आने की सूचना लगते ही किसान सुबह जल्दी ही अपना नंबर लगाने के लिए सहकारी समिति पर पहुंच गए लेकिन कुछ दिन पहले से ही किसानों के द्वारा अपने आधार कार्ड जमा करके नंबर लगा रखा था जो किसान आज सहकारी समिति पर पहुंचे उन्होंने अपने आधार कार्ड पहले लगा दिए। जिसको लेकर किसानों में कहासुनी हो गई और सहकारी समिति पैगाम पर काफी देर तक हंगामा रहा हंगामा के चलते खाद्य वितरण नहीं हो पाया किसानों ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही खाद लेने के लिए आए हुए हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती अपने आधार कार्ड लगा दिए गए जिसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई और दोपहर तक खाद वितरण नहीं हो पाया।