Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिले बॉडी कैमरे, यातायात पुलिस होगी हाईटेक

मिले बॉडी कैमरे, यातायात पुलिस होगी हाईटेक

मिर्जापुर, सच्चिदानन्द सिंह। यातायात पुलिस द्वारा किये जा रहे वाहन चेकिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से बॉडी कैमरे दिए गए। इन कैमरों से वाहन चेकिंग की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी। इन कैमरों से दिन के साथ-साथ रात्रि के समय भी साफ तस्वीरें निकाली जा सकेंगी। इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस निडर होकर निष्पक्ष कार्यवाही कर सकेगी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश दिये गए हैं।
प्रायः देखने मे आया है कि राजनीतिक पार्टियों के लोग अपने पदों का लाभ लेकर निष्पक्ष वाहन चेकिंग में बाधा उत्पन्न करते हैं। इन कैमरों से ऐसे लोगों के पहचान करने में आसानी होगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी। वर्तमान समय में ऐसे चार कैमरे यातायात पुलिस मिर्जापुर को उपलब्ध कराए गए हैं भविष्य में यातायात व्यवस्था को और सुगम व मजबूत बनाने के उद्देश्य से और कैमरों के मिलने की भी संभावना है।