Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल सेना में लेफ्टिनेंट बने

सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल सेना में लेफ्टिनेंट बने

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। सैनिक के पुत्र कमल कान्त कुन्तल ने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर माता-पिता के साथ-साथ मथुरा जिले का नाम रोशन किया है। यहाँ ग्राम बरामई खेड़ा का नगला, सादाबाद हाथरस अब फिलहाल मथुरा शहर के नटवर नगर मथुरा में रह रहे है। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुंतल ने अपनी लगन और मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त की है जैसे ही कुंतल की सेना में लेफ्टिनेंट बनने की खबर गांव और शहर में लगते ही खुशी की लहर दौड़ गई और माता-पिता को बधाई देने बालो का तांता लग गया। लेफ्टिनेंट कमल कान्त कुन्तल ने अपने पिता आर्मी में नाईक विशन स्वरूप सिंह की प्रेरणा से सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा था कुंतल ने मिलिट्री स्कूल और इण्डियन मिलिट्री अकादमी की तैयारी दिल्ली रहकर की। आईएमए देहरादून के दौरान सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया और माता श्रीमती वीरवती ने बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही पढ़ने में अच्छा था उसकी पढ़ाई सार्थक हुई।