Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों को बांटे गर्म कपड़े

दिव्यांगजनों को बांटे गर्म कपड़े

फिरोजाबाद। रविवार को नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा 200 दिव्यागंजनों को सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े वितरित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन जल्दी कराया जाएगा। रक्तवीर समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा सच्ची मानवसेवा, नर नारायण सेवा है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। समिति द्वारा इन दिव्यांगजनों को इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण करके एक मानवीय संवेदना कार्य किया गया है। जो कि सराहनीय प्रशंसनीय है। अनुपम शर्मा ने कहा समिति द्वारा दिव्यांग जनों के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मनोज कुमार शर्मा, महेश पाल माझा, मनोज नागर, हरि सिंह, करण सिंह, पारुल गोयल, दिनेश चंद राठौर, लाल शर्मा, रितेश आर्य, डा. नवीन विद्यार्थी, कमल सिंह कुशवाहा, मनीष आदि मौजूद रहे।