Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैसे के बल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

पैसे के बल पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश, एसपी से लगाई गुहार

– रंगदारी देने से मना करने पर जान से मारने सहित फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी
– भ्रूण हत्या मामले में गलत फसाने की हो रही कोशिश
जन सामना ब्यूरो: बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी रोड निवासी गंगा सागर ने खुद को फर्जी मुकदमे से बचाने की गुहार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि फर्जी मुकदमा पैसे के बल पर दर्ज हो रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों से भी की है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वह रजिस्टर्ड एकता नर्सिंग होम का संचालन करता था। जिसका रजिस्ट्रेशन रद कराने के बाद उसने उस बिल्डिंग को पूरी तरह छोड़ दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने दूसरी बिल्डिंग लेकर डॉ अशोक कुमार के अंडर में न्यू एकता नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन कराया। जिसका प्रबंधन वह स्वयं देखने लगा। पुरानी बिल्डिंग में संदीप गुप्ता ने ए वन फार्मा एंड मेडिकल सेंटर के नाम से संचालित किया। जिसके बाद बीते 18 अगस्त को सावित्री देवी पत्नी राममिलन संदीप गुप्ता के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन लोगो ने पीड़ित को फोन करके अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने अपने डॉ से इलाज कराने की बात कही तो उन्होंने कहा की उसकी कोई नस कट गई है। जिस पर मरीज को किसी अच्छी जगह इलाज कराने की सलाह दी। जिसके बाद उसको बांदा रेफर किया गया। बांदा से झांसी रेफर किया गया। जहां झांसी में मरीज का ऑपरेशन किया गया। जहां से वापस आने के बाद मरीज के परिवारजनों ने कुछ लोगो से बात करने के बाद मेरे हॉस्पिटल का नाम लिखाते हुए गलत इलाज का आरोप लगाया गया।जिसके बाद मेरे हॉस्पिटल को उच्चाधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया। पीड़ित ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की उक्त लोगो द्वारा पीड़ित से रंगदारी मांगी गई।जिसको देने से मना करने पर इन लोगो द्वारा पैसे के बल पर फर्जी मुकदमे में फसाने की साजिश रची जा रही है।इसके बाद उनके द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से फर्जी मुकदमे से बचाते हुए जान बचाने की गुहार लगाई है। इसके अलावा जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है।