Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सडक निर्माण के साथ अतिक्रमण हटाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

सडक निर्माण के साथ अतिक्रमण हटाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

मौदहा हमीरपुर।कस्बे की मुख्य सडक सहित अन्य सम्पर्क मार्गों को चौड़ा कर उनमें डिवाइडर और बिजली के खम्भे लगाने के साथ ही रेलवे के अण्डर पासिंग ब्रिजों को हटा कर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रतन ब्रहम्चारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें कस्बे के बडे चौराहे से स्टेशन रोड और बांदा रेलवे क्रासिंग तक सडक को चौडी कर उसमे डिवाइडर बनवाने की मांग की गई है साथ ही कस्बे के अन्य सम्पर्क मार्ग राठ तिराहे से मलीकुंआ चौराहे, नेशनल हाईवे से नेशनल चौराहे और सिसोलर मार्ग को चौडा कर उसके दोनों ओर नाले और बीच में डिवाइडर और बिजली के खम्भे लगाने की मांगा की है इतना ही नहीं रेलवे के अण्डर पासों में पानी भर जाने के कारण चार महीने आवागमन बाधित रहता है जिसके चलते अण्डर पास हटाकर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है साथ ही जबतक ओवर ब्रिज नहीं बनते तबतक फाटक पूर्व की भांति खोलने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।
इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर जनांदोलन की बात भी कही है।