Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रिसमस -डे के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशियां मनायीं

क्रिसमस -डे के उपलक्ष्य में केक काटकर खुशियां मनायीं

कानपुर: स्वप्निल तिवारी। किड्स फ्लोरा प्ले स्कूल मानस विहार जेके फर्स्ट स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षाेल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। बच्चों ने जिगल बेल गीत गाया। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने कहा कि क्रिसमस सिर्फ त्योहार ही नहीं, ये तो भावना है। इसे ईसाई धर्म के लोग ही नहीं, बल्कि सभी लोग सामूहिक रूप से प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं का सहयोग रहा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। क्रिसमस पर एलकेजी के छात्र प्रियांशु ने ने सेंटा बन सभी छात्रों को टाफी बांटी। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चे सेंटा की ड्रेस पहनकर स्कूल आए। इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। बच्चों से सेंटा बनकर टाफी बांटी।बच्चों ने क्रिसमस बैल और स्टार्स बनाए।इस मौके पर प्रधानाचार्य रेखा सिंह समेत टीचरों ने सभी को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी। इस कार्यक्रम में स्कूल की टीचर अनामिका, प्रीति, सिम्मी, सोनल, शिवांगनी, छाया, अभिलाषा, रोशनी आदि मौजूद रही।