Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया 130 वां जन्मदिवस

दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया 130 वां जन्मदिवस

फिरोजाबाद। उपजा प्रेस क्लब एवं माथुर चतुर्वेदी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नगर के मूर्धन्य साहित्यकार व पत्रकार शिरोमणि पद्म भूषण पंडित बनारसीदास चतुर्वेदी का 130 वां जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पत्रकार बंधु व गणमान्य लोगों ने गांधी पार्क चौराहा स्थित दादा बनारसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने कहा कि दादाजी ने पत्रकारिता को नए आयाम दिए। पत्रकारिता व साहित्य क्षेत्र में उनके द्वारा विश्व स्तर पर की गई सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि दादाजी विश्व विख्यात साहित्यकार पत्रकार थे। जिन्हें पदम विभूषण से सम्मानित कर शहर का गौरव बढ़ाया। दादा जी आज भी हम लोगों के बीच अजर अमर हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चंद जैन एडवोकेट ने कहा कि दादा जी के फिरोजाबाद में प्रवास के दौरान शहीदों के परिवारों के लोग अक्सर मिलने आया करते थे। साहित्य के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा याद रहेगा। उपजा प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि दादाजी ने फिरोजाबाद को अपनी साहित्यिक सेवाओं से अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। प्रवासी भारतीयों की समस्याओं को विश्व पटल पर लाकर समाधान कराया। संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि दादाजी हमेशा घासलेट साहित्य के विरोधी रहें। प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दादाजी ने फिरोजाबाद में प्रवास के दौरान शहर की गंदगी पर लेख लिखकर जनता को जागरूक किया। जिसके परिणाम स्वरूप लोगों ने मोहल्लों-मोहल्लों में सफाई हेतु सुधार समितियां बनायीं और स्वयं आगे आकर जन सहयोग से सफाई कराना शुरू किया। उनकी प्रेरणा से उस समय स्वयं लोग नाली की सफाई करते एवं गली की सड़कों पर झाड़ू लगाते दिखाई देते थे। माथुर चतुर्वेदी क्लब के नीलमणि चतुर्वेदी ने कहा कि दादाजी छोटे से लेकर बड़े तक का ध्यान रखते हुए सर्दियों में जरूरतमंद बाल्मिक समाज के लोगों को रजाई आदि उढाकर सम्मान करते थे। दादाजी के गौरव के साथ हम सब का भी सम्मान जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर अरविंद चतुर्वेदी एडवोकेट, शैलेंद्र चतुर्वेदी, भोला नाथ चतुर्वेदी, डॉ निधि चतुर्वेदी, सुधीर चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, उद्योगपति प्रदीप गुप्ता, बनारसीलाल भोला, अजीत अग्रवाल, धर्म सिंह यादव एडवोकेट, मंगल सिंह राठौर एडवोकेट, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, विजय शर्मा पार्षद, सुनील वशिष्ट सुधीर शर्मा, राजीव चतुर्वेदी, प्रतीक चतुर्वेदी, नमन व प्रशांत चतुर्वेदी, महेश पिपल, राकेश शर्मा, प्रशांत वशिष्ठ राजकुमार सिंह, उमेश राठौर, संजीव भोला, राजेश जबरेवा, कौशल राठौर, अंकित राणा, कन्हैया तिवारी, विद्याराम राजोरिया, पीयूष चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।