Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह स्पंदन का आयोजन

सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह स्पंदन का आयोजन

बिल्हौर, कानपुर। कस्बा के जीटी रोड किनारे स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का वार्षिकोत्सव समारोह स्पंदन शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी जी ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत घोष, लेजियम, डंबल आदि के प्रदर्शन का अवलोकन किया। विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी एवं उनके अंदर छिपे हुनर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक राजू कटियार ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। साध्वी मिश्रा, अंशिका बाजपेई, श्रेया शुक्ला, तेजस्वी कटियार आदि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मनोज द्विवेदी जी ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के 400 से अधिक बच्चों ने कुल 25 सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, अभिनय- स्कूल चले हम, महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम, जल संरक्षण, अनेकता में एकता, प्यारे भारत मेरे, किसानों को नमन, मेरा प्यारा विद्यालय जयतु जयतु भारतम् , कोरोना विजय, शिव तांडव, पीढ़ियों का संगम (नाटिका) एवं मातृ – पितृ वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाटिका ष्पीढ़ियों का संगमष् एवं श् मातृ-पितृ वंदनाश् कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। अभिभावकों एवं अतिथियों ने होनहारों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा। बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय का उपयोग शिक्षा एवं व्यक्तित्व निर्माण ही ऐसे साधन है जिससे उन्नति के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन एवं प्रधानाचार्य के निर्देशन की भूरि – भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजू कटियार ने आए हुए सभी लोगों का आभार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद माननीय अशोक रावत जी, क्षेत्रीय विधायक माननीय राहुल बच्चा सोनकर जी समेत अन्य गणमान्य अतिथि, अभिभावक वृंद, छात्र-छात्राएं व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।