Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना में आधा दर्जन गार्ड निलंबित

श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना में आधा दर्जन गार्ड निलंबित

-बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार की शाम हुई थी घटना
मथुरा। बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने वाले निजी सुरक्षा गार्डों पर गाज गिरी है। प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निजी सुरक्षा गार्ड मुहैया करने वाली कंपनी ने सभी छह आरोपित सुरक्षा गार्डों को कंपनी से निलंबित कर दिया है। साथ ही श्रद्धालु की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपित सुरक्षा गार्डों के खिलाफ थाने पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्यवाही शुक्रवार की शाम को करीब सात बजे श्रद्धालु और सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट की घटना पर संज्ञान लेते हुए की गई है। श्रद्धालु और गार्ड के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से नॉन चार्जेबल रिपोर्ट दर्ज कर ली। गार्ड लोकेश की तरफ से दर्ज की गई एनसीआर में रवि और शिवम के खिलाफ धारा 323,504 लगाई गई है। जबकि श्रद्धालु युवक शिवम की तरफ से दर्ज कराई गई एनसीआर में गार्ड लोकेश के खिलाफ धारा 323 लगाई गई है। इस मारपीट की घटना में एक श्रद्धालु घायल हो गया था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिनी संस्था पर कार्यवाही के लिए दबाव बना था। वायरल वीडियो में आठ से दस सुरक्षाकर्मी दो श्रद्धालु को मारते पीटते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु द्वारा मंदिर परिसर में फोटो खींचने पर यह घटना हुई। ज्ञात रहे कि ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में किसी भी तरह की फोटो और वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। इस तरह के चेतावनी वाली तख्ती भी मंदिर परिसर में कई जगह लगाई गई हैं। मंदिर के अंदर हुई मारपीट की घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने बेहद गंभीरता से लिया है और मंदिर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए कहा था।