Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 31 जोडों ने थामा एक दूजे का हांथ

31 जोडों ने थामा एक दूजे का हांथ

मौदहा हमीरपुर। कस्बे के नेशनल कालेज ग्राउंड में शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोडों ने एक दूसरे का हाथ थामा जबकि आधा दर्जन मुस्लिम जोडों का निकाह पढकर विवाह सम्पन्न हुआ।
कस्बे के नेशनल कालेज खेल ग्राउंड में शहीद वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से सर्व जाति सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन संस्था के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी की ओर से किया गया था।जिसमें सभी जातियों के कुल इक्तीस जोडे परिणय बंधन में बंधे जबकि छः जोडों ने इस्लामिक रीति रिवाज के साथ निकाह पढा।
बताते चलें कि फाऊंडेशन के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी हर साल ऐसे आयोजन करते रहते हैं जिससे गरीब कन्याओं के विवाह में परिजनों का बोझ कम होता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्बे के जाने माने युवा समाजसेवी और रेलवे बोर्ड के सदस्य कमरुद्दीन जुगनू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि बिंवार के समाजसेवी दिनेश अवस्थी रहे।इस दौरान रामू संग विनीता, शिवेंद्र संग हिमांशी, मुकेश संग संगीता, अजय संग गोमती, प्रवेश संग सीता, रूपसिंह संग रुचि, जयमंगल संग राधा,धीरज संग अंजना, सुमित संग अंजली, विजय संग अभिलाषा, तुलसी संग आकांक्षा, पवन संग सपना, रामू संग वर्षा, विकास संग मुस्कान, पुष्पेंद्र संग सुलोचना, अमित संग राधा, शशि संग सविता, जीतेंद्र संग सत्यवती, दिनेश संग अंजना, अवधेश संग कविता, राजेश संग शीलता, सर्वेश संग दीक्षा, रोहित संग पूनम, देवचरन संग रागिनी, प्रेम कुमार संग लक्ष्मी ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार फेरे लिए जबकि सलमान संग रोशनी, अय्यूब संग सोनल,शफीक संग शहीना,सदाकत संग परवीन, अशरफ संग नेहा मजीद संग रुबी ने इस्लामिक रीति के अनुसार कलमा पढकर निकाह पढा।कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बदरुद्दीन बदर,कुलदीप शुक्ला, सिद्धार्थ मिश्रा, रामबाबू यादव, सरफराज हुसैन, ओमप्रकाश सोनकर वारसी शखावत,कलंदर निजामी, शादाब हुसैन बिटटू सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने बताया कि वह ऐसे आयोजन अपनी संस्था के माध्यम से करते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे।जबकि मुख्य अतिथि कमरुद्दीन जुगनू ने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे में सरकार का सबका साथ सबका विकास की बात कहकर सभी का सम्मान किया।और वर वधु को आशीर्वाद दिया।