Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन पहुंचे तेजप्रताप यादव, निधिवन राज मंदिर में किया दर्शन और पूजन

वृंदावन पहुंचे तेजप्रताप यादव, निधिवन राज मंदिर में किया दर्शन और पूजन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भ्रमण करने पहुंचे। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव परिजनों के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल की प्राकृतिक स्थल धनराज मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही इस मौके पर निधिवन राज मंदिर के सेवायतो के द्वारा तेज प्रताप यादव का माला व पटुका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। वही इस मौके पर बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्हें वृंदावन आने पर एक अलग ही ताकत प्राप्त होती है। वह यहां आकर भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंग जाते हैं और मोह माया को छोड़कर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में राधा नाम सुमिरन करते हुए प्रभु का स्मरण करते हैं। वही राजनीतिक प्रश्नों पर बोलने से उन्होंने साफ तौर पर इंकार कर दिया और उन्होंने कहा कि वह कान्हा की नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करने आते हैं ना की राजनीति करने।