Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वर्ष 2022ः प्रवर्तन दल ने बडे बिजली चोरों पर कसी नकेल

वर्ष 2022ः प्रवर्तन दल ने बडे बिजली चोरों पर कसी नकेल

-मिलीभगत से होने वाली बिजली चोरी पर लगाई लगाम
-बडे बिजली चोरों के खिलाफ की धडाधड हुई कार्यवाही
-कोल्ड स्टोर से लेकर गेस्ट हाउस तक की गई सख्त कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । विद्युत प्रवर्तन दल ने मथुरा में बिजली चोरों की कमर तोड कर रख दी। वर्ष भर में प्रवर्तन दल से बिजली चोरी में 1450 से अधिक बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। वर्ष 2022 में अक्टूबर तक की कार्यवाही में विगत छह महीने की कार्यवाही में मथुरा का विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेशभर में अव्वल रहा था। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, गेस्ट हाउस, मैरिज होम, होटल, धर्म कांटा, ईंट भट्टा से लेकर घरेलू उपयोग तक के बडे चोर इस दौरान प्रवर्तन दल की कार्यवाही की जद में रहे। प्रदेश मुख्यालय स्तर से शाबाशी भी मिली। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से प्रवर्तन दल को हौसला अफजाई की। लखउन में चेयरमैन की समीक्षा बैठक के दौरान यह आंकड़े जारी किए गए। इस दौरान प्रवर्तन दल ने अपने स्तर से या स्थाई टीमों के साथ मिल कर छह महीने में अप्रैल से सितम्बर तक कुल 1690 चेकिंग कीं और प्रवर्तन दल की ओर से 1324 एफआईआर दर्ज कराई गईं। इस दौरान 47 पांच किलोवाट से अधिक की चोरी पकडी गईं। यह कार्यवाही वर्ष के अंत तक निरंतर जारी रहा। प्रवर्तन दल जेई मुकेश कुमार ने बताया कि 28 मार्च से 30 जून तक प्रवर्तन दल ने दलबल के साथ 1030 कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान 805 चोरी पकड़ी गई जबकि 120 अनियमितताओं के मामले मिले जिसमें अधिक भार, मीटर खराब, मीटर अंदर लगे होने जैसी अनियमितताएं थीं। बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
प्रवर्तन दल मथुरा प्रभारी बृजकुमार यादव के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए ग्राम कुदरवन उस्फार थाना मगोर्रा में केशव देव के यहां घरेलू संयोजन पर हो रही पांच किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकडी। कार्यवाही करने वाली टीम में जेई मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी सुमन्द्र सिंह, रामगोविन्द, रमाकांत व क्षेत्रीय अवर अभियन्ता धु्रव साहू आदि शामिल थे।