Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेक्रेटरी के साथ मारपीट कर रुकवाया काम

सेक्रेटरी के साथ मारपीट कर रुकवाया काम

⇒ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में शुक्रवार को हुई घटना
मथुरा। छाता क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में निर्माण कार्य करा रहे ग्राम विकास अधिकारी पर कई लोगों ने हमला कर मारपीट कर दी और काम रूकवा दिया। आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में सेक्रेटरी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है। ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह ने बताया कि वह ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आरआरसी सेंटर व सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कार्य करा रहे थे। करीब ढाई बजे नागडी बाबा दो तीन व्यक्तियों के साथ कार्यस्थल पर आए और ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह के ऊपर ईंट पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान गाली गलौज और मारपीट करने लगे। सरकारी कागजों को लूट कर फाड दिया। निर्माण कार्य को भी तहस नहस कर दिया। इस मारपीट में सचिव को चोट भी आई हैं।इस प्रकरण में नागडी बाबा पीरपुल वाले और उनके साथियों के खिलाफ सरकारी अधिकारियों को मारने पीटने, सरकारी कागजात फाडने तथा सरकारी कार्य मे बाधा डालने की धारओं में रिपोर्ट दर्ज किए जाने की तहरीर दी है। सेक्रेटरी ने बताया कि ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में राजस्व रिकार्ड के अनुशार निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस भूमि का चयन राजस्व विभाग द्वारा एसडीएम छाता के आदेश पर किया था। मौके पर चिन्हांकन और निशानदेही भी की गई थी। सेक्रेटरी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, एसडीएम, छाता, डीपीआरओ आदि से भी की है।