Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनशनः किसान बोले हमें आपस में लड़ना चाहता है प्रशासन

अनशनः किसान बोले हमें आपस में लड़ना चाहता है प्रशासन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में कालीदह पार्क में 12 दिन भी किसान अनशन समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे रहे। इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारी किसानों को आपस में लड़ना चाहते हैं। पीडित किसानों की छुडाई गई जमीन की एवज में प्रशासन जिस जमीन को अदला बदली कर देने का प्रस्ताव दे रहा है उस पर फसल खडी है और वह भी हमारे किसान भाइयों की है। किसी का खेत छुडा कर किसी दूसरे किसान को देना उचित नहीं है। अधिकारी इस तरह की बात और लालच देकर किसानों को ही आपस में लड़ना चाहते हैं। मंगलवार को किसान संघर्ष समिति के धर्मपाल निषाद ने आंदोलन का नेतृत्व किया। ज्ञात रहे कि 16 जनवरी को नगर मजिस्ट्रेट व एआरओ प्रीति जैन, सदर सीओ प्रवीण मालिक की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर किसान संघर्ष समिति के समक्ष वार्ता हुई थी, जिसमें यह प्रस्ताव सामने आया था। किसानों का निर्णय हुआ कि बाजारी रेट से चौगुना रेट किसानों को मुआवजा दिया जाए या जो जमीन हमारी मौजूदगी में है वही जमीन हमारी रहने दी जाये प्