Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 31 मार्च तक ’हल्कू को मिल जाएगी’ छुट्टा पशुओं से मुक्ति

31 मार्च तक ’हल्कू को मिल जाएगी’ छुट्टा पशुओं से मुक्ति

⇒जमाव बिन्दु पर पारा, खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहे किसान
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । 31 मार्च तक प्रेमचंद के हल्कू को छुट्टा जानवरों से मुक्ति मिल जाएगी। शासन ने आवारा गोवंश को शत प्रतिशत गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य रहा है। इस पर काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि निराश्रित गौवंश एवं दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को परिवहन के लिए कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को संबद्ध किया गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन में तीन कैटल कैचर निकटतम तहसील मथुरा, गोवर्धन एवं मांट के लिए उपयोग किये जायेंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत बलदेव तथा छाता में एक एक कैटल कैचर सुचारू रहेंगे। शासन द्वारा जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंशों को 31 मार्च तक शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिए निदेशक समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पवन कुमार को जनपद मथुरा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी क्रम में जनपद मथुरा के लिए नामित नोडल अधिकारी पवन कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के साथ जनपद की गौशाला का दौरा किया। इस दौरान विकास खण्ड मथुरा की अस्थाई गौशाला राल, विकास खण्ड गोवर्धन की वृहद गौशाला पैंठा, विकास खण्ड चौमुहां के वृहद गौ संरक्षण केन्द्र सिहाना एवं विकास खण्ड छाता की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सम्बन्धित अन्य अधिकारी एवं गौशालाओं के संचालक मौजूद रहे।