Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

⇒गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । शासन द्वारा मथुरा के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पवन कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा विकासखंड फरह में अस्थाई गौ आश्रय स्थल बरारी एवं वृन्दावन स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन गौ आश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक गोवंश संरक्षित है वहां मूलभूत सुविधाओं जैसे भूसा दाना एवं पीने युक्त पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन गो आश्रय स्थलों में गोवंश एक ही जगह संरक्षित है, उनमें जहां तक सम्भव हो, नर एवं मादा को अलग अलग रखा जाये। नगरीय गौशाला में अधिशासी अधिकारी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा गौशालाओं में गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा गया, साथ ही उनकी बिक्री पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी पवन कुमार के साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी विकास खण्ड फरह के खण्ड विकास अधिकारी एवं गौशाला के संचालक उपस्थित रहे। सभी गौशालाओं में व्यवस्था ठीक पाई गईं।