Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 101 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरित

101 स्वयं सहायता समूहों को किया ऋण वितरित

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । 101 स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 51 लाख का ऋण वितरित किया गया। छटीकरा स्थित होटल कृष्णा हाईवे इन पर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह बनाकर ऋण उपलब्ध कराया गया। बैंक के महाप्रबंधक राजेश कुमार पटेल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य रोजगार और आय सृजन गतिविधियों के क्षेत्र में गरीबों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की कार्यात्मक दक्षता का निर्माण करना है किसके साथ साथ सामूहिक नेतृत्व और आपसी चर्चा के माध्यम से संघर्षों को हल करना है। भारतीय स्टेट बैंक स्वयं सहायता समूह व समाज के सभी व्यक्तियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने में सदैव तत्पर रहता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों के अंदर छोटी छोटी बचत एवं ऋण संबंधी गतिविधियों तथा लघु कुटीर उद्योग में उद्योगों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में उपस्थित मथुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीणों ने भाग लिया एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना किसान कार्ड के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह आदि की जानकारी प्राप्त की इस समारोह में बैंक के द्वारा 101 स्वयं सहायता समूहों ऋण वितरित किए गए। ऋण वितरण कार्यक्रम बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश मित्तल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।