Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्राम चौपाल लगाकर एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिकंदराराऊ। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील के गांव  असोई में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान द्वारा जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण हेतु पंचायत सचिवालय में ग्राम चौपाल लगाकर जन सुनवाई की गई। ग्राम चौपाल में जनसुनवाई के दौरान कुल 8 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिन के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस में शिकायतों का निस्तारण करने तथा निस्तारण आख्या एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व से संबंधित दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत में कराया गया।जिससे कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। ग्राम चौपाल के दौरान विकास खंड अधिकारी हसायन डोली शर्मा, पूर्ति निरीक्षक ,खंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ विकास कुमार, उप पशु चिकित्सा अधिकारी, उपखंड अधिकारी विद्युत हसायन रामनरेश, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल तथा तहसील एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।