Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभाविप का विशाल छात्र सम्मेलन बीएसए कॉलेज में सम्पन्न

अभाविप का विशाल छात्र सम्मेलन बीएसए कॉलेज में सम्पन्न

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को जिला छात्र सम्मेलन का आयोजन बीएसए डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रतिभागी सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा ने छात्र छात्राओं से आव्हान करते हुए कहा कि हम सभी का अब एक ही लक्ष्य है भारत को विश्व गुरु बनाना। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। मुख्य वक्ता एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि अंग्रेजों एवं वामपंथी विचारधारा ने युवाओं को भटकाने का कार्य किया, किंतु अभाविप ने इन सभी को उखाड़ फेंका। वर्तमान समय में अभाविप कार्यकर्ता बिना वर्दी के फौजी हैं जो कि हर विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में पोलियो जैसी बीमारी से देश में हजारों जान चली गई किंतु वर्तमान समय में भारत इतना सक्षम है कि कोरोना जैसी महामारी की एक नहीं बल्कि चार-चार वैक्सीनों का निर्माण किया एवं मित्र राष्ट्रों को भी उपलब्ध कराई। अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने सभी कार्यकर्ताओं को नई शिक्षा नीति की शपथ दिलवाई। छात्र सम्मेलन के बाद बीएसए महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई और खुला मंच का आयोजन किया। जिसमें छात्र प्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रपट के सम्मुख अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनको प्रतिभागी छात्रों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद मित्तल ने, संचालन जिला विस्तारक गौरव यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने किया।