Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर देहात महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) के प्रचार प्रसार हेतु एल0ई0डी0 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जनपद के ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को कानपुर देहात महोत्सव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु जागरूक करेंगा। जिलाधिकारी ने कहा कि (6 फरवरी से 12 फरवरी तक) कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम होने वाला है, इसमें ज्यादा से ज्यादा कानपुर देहात की जनता प्रतिभाग करें तथा कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को इनवेस्टर समिट कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से करीब दस हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है तथा अभी तक दस हजार करोड़ रूपये का एमओयू साइन कर इंडेंट भराए जा चुके है, जिसमें तहसील स्तर पर भी जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग आदि विभागों की योजनाओं में किया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।