Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेहरुआ फाटक से 48 घंटे में दबोचा हत्यारोपी

डेहरुआ फाटक से 48 घंटे में दबोचा हत्यारोपी

⇒थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम की हुई मुठभेड़
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी युवक को 48 घंटे के अंदर दबोच लिया। संयुक्त टीम की थाना जमुनापार क्षेत्र में डेहरुआ फाटक के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि इस दौरान उसके दो अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस दोनों को तलाश कर रही है। 29 जनवरी को जमुनापार की शिव नगर कॉलोनी में युवक नितेंद्र भारद्वाज की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसका आरोप कृष्णा व उसके अन्य साथियों पर लगा था। धारा 147, 148, 149, 307, 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया था। गिरफ्तार हत्यारोपित के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा व चार जिंदा कारतूस तथा एक स्कूटी (बिना नम्बर) की बरामद की गई है। वांछित अभियुक्त कृष्णा चौधरी पुत्र सुखवीर सिंह उर्फ सुक्को निवासी शिवनगर कालौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथी अभियुक्त तन्नु उर्फ प्रशान्त पुत्र सुनील निवासी शिवनगर कलौनी बलदेव रोड़ थाना जमुनापार जनपद तथा गोपी किशन पुत्र शिवनंदन निवासी नगला भोली थाना हाईवे जनपद मथुरा मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है। कृष्णा पर मारपीट, हत्या, अवैध शस्त्र रखने आदि का अभ्यस्त अपराधी है। अभियुक्त पर कुल पांच मुकदमे हैं। जिनमें मारपीट, हत्या, अवैध शस्त्र आदि से संबंधित हैं। अन्य अभियोगों की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।