Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इन्वेस्टर्स समिति कार्यक्रम में निवेशकों में दिखा उत्साह

इन्वेस्टर्स समिति कार्यक्रम में निवेशकों में दिखा उत्साह

फिरोजाबाद। प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था को साकार करने के लिए उठा कदम रविवार को साकार हुआ। जिलें में विभिन्न औद्यागिक क्षेत्रों में 5406.55 करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले। उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजन के अंतिम दिन रविवार को पुलिस लाइन में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें समापन समारोह में राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। पुलिस लाइन सभगार में आयोजित समापन समारोह में जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में उद्यमियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच खुला सम्वाद हुआ। जिसमें उद्यमियों में उद्योग स्थापित करने में आने वाली कठिनाईयों व समस्याओं को इंगित किया। साथ ही समस्याओं के समाधान व उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए सुझाव भी बताए। जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सभी उद्यमियों को भरोशा दिलाया कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उद्यमियों की सभी छोटी, बडी समस्याओं को त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की टीम उद्यमियों की छोटे-छोटे गु्रपों में बैठक करेगी और उनकी सभी समस्याओं को निस्तारण करेगी। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह उद्योग से जुडे सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उद्यमियों का संयुक्त उद्योग संघ के नाम से वाटसअप ग्रुप बनाएं। उन्होने उद्यमियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि एक कदम सरकार आगे बढ़ा रहीं है तो मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के उद्यमी दो कदम आगे बढ़ाकर उद्योग के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जिला स्तरीय निवेश कुम्भ कार्यक्रम समापन के दौरान जनपद के सभी उद्यमियों को उद्योग विभाग की तरफ से जिलाधिकारी द्वारा यूपी ग्लोबल इन्वेर्स्ट समिट स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग पकंज निर्वाण सहित जनपद के सभी उद्योगपति व निवेशक एवं सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।