Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने किया प्रदर्शन

ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने किया प्रदर्शन

कानपुर देहात। जिले के ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जनपद में चल रहे अवैध डंप भूसा माफियाओं पर लगाम लगाई जाने की मांग कर नारेबाजी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के ईट भट्ठा उद्योग मालिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जनपद में चल रहे अवैध डंप भूसा माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ईट भट्ठा उद्योग मालिकों का कहना है कि अवैध डंप भूसा माफियाओं की वजह से जिले भर में संचालित ईट भट्ठा उद्योगों की कमर टूट गई है। हम लोग सरकार को लाखों रुपए का टैक्स अदा करते हैं, फिर भी हमारी समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र ही अवैध डंप भूसा माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो ईट भट्ठा उद्योग मालिक विवश होकर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अकबरपुर भूमिका यादव को ज्ञापन देने वालों में जिला कानपुर देहात ईट निर्माता समिति अध्यक्ष अनिल बंसल, उपाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, सिकंदरा अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल भाई, अशोक कुमार गुलाटी, संजय गुलाटी उर्फ कल्लू गुलाटी, सुरेन्द्र सिंह यादव,अजय कुमार मित्तल, अनुभव अग्रवाल, हितेश लखवानी, अभिषेक गुप्ता, अतुल अग्निहोत्री, संजय कुमार त्रिवेदी, मोहित सिंह गौर, विपिन कुमार यादव, शोएब, आदि लगभग सौ ईट भट्ठा उद्योग मालिक मौजूद रहे। वहीं उपजिलाधिकारी सदर अकबरपुर भूमिका यादव ने बताया कि ईट भट्ठा उद्योग मालिकों की तरफ से ज्ञापन मिला है शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।