Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालकों को किया प्रशिक्षित

पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालकों को किया प्रशिक्षित

कानपुर देहात। विकासखंड अकबरपुर के सभागार में पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के 83 जागरूक पशुपालकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 24-2- 23 से 28 -2- 23 तक अनुभवी पशु चिकित्सकों द्वारा प्रदान किया गया जिसमें सफल प्रशिक्षणार्थियों को डॉक्टर डीएन लवानिया मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दी गई, साथ ही उन से अनुरोध किया गया कि वे अपने गांव के पशुपालकों को भी ट्रेनिंग में प्राप्त प्रशिक्षण के बारे में बताएं कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर भगवान सिंह, डॉक्टर विश्वजीत सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर पंकज सचान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर अजीत कटियार व पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे अंत में डॉ तेजेंद्र सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी रनिया व कार्यक्रम के संयोजक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।