Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होली पर्व के दृष्टिगत एएसपी व एसडीएम ने पीस कमेटी की बैठक की

होली पर्व के दृष्टिगत एएसपी व एसडीएम ने पीस कमेटी की बैठक की

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा द्वारा थाना गदागंज के ग्राम जलालपुर घई में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की तथा शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ रामकिशोर सिंह व प्रभारी निरीक्षक गदागंज शरद कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इसी क्रम में उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी डलमऊ रामकिशोर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ गदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम धमधमा में संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।