Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब, बियर की दुकानों में आबकारी विभाग ने की चेकिंग 

शराब, बियर की दुकानों में आबकारी विभाग ने की चेकिंग 

रायबरेली। आज उपजिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक महराजगंज ने आबकारी टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सरकारी शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, बियर की दुकानों पर व उनके भण्डारण की जगह पर गहनता से चेकिंग की। इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों, मॉडलशॉप, बियर की दुकानों के आसपास स्थित खोखा, गुंमटी, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की भी चेकिंग की। साथ ही दुकानों में मानक के अनुसार भण्डारण, स्टाक रजिस्टर, अनुज्ञप्ति की जांच की गई और शराब की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया। इस दौरान जांच कर टीम द्वारा सम्बंधित सेल्समैन, ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।