Tuesday, April 1, 2025
Home » मुख्य समाचार » सतर्कता व संजीदगी से ड्यूटी करते हुये त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराएं – एसपी

सतर्कता व संजीदगी से ड्यूटी करते हुये त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराएं – एसपी

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। आगामी होली पर्व एवं शबे-बरात के अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित किरण बहुउद्देशीय हाल में गोष्ठी की गयी तथा फील्ड में सतर्कता व संजीदगी से ड्यूटी करते हुये त्योहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त पुलिसकर्मियों को होली पर्व की शुभकामनायें भी दी।