Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मजदूर पर दबंगों ने लाठी डंडे से किया हमला

मजदूर पर दबंगों ने लाठी डंडे से किया हमला

ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे सेवक का है, जहां गुरुवार को गाँव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने गदागंज थाना क्षेत्र के बंडई मजरे हथकुई गांव निवासी प्रदीप कुमार आया था। बताते हैं कि वो शादी कार्यक्रम में खा पीकर सो रहा था, तभी आरोप है कि उसके गांव का एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ आया और उस पर लाठी डंडे से हमला कर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मारपीट के मामले में प्रदीप की तहरीर पर जीतू निवासी बंडई ,अनुज व मोनू निवासी नसीरनपुर थाना गदागंज के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही।