Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शॉर्ट सर्किट से लगी आग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

संतकबीर नगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण 20 बीघा पककर तैयार गेहूं की फसल जलकर खेत में ही नष्ट हो गई। किसानों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना बखीरा थाने को व तहसील प्रशासन को देने के बावजूद दमकल न पहुंचने से काफी नुकसान हुआ है । जिस पर किसानों ने नाराजगी जताई है। बखिरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के सिवान में सुबह करीब 9रू00 बज कर 30 मिनट पर ग्रामीणों ने देखा कि सिवान से लपटें उठ रही है । मौके पर पहुंचे तो किसानों के होश उड़ गए क्योंकि शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली और खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपट विकराल हो गई आनन-फानन में किसानों ने पंपिंग सेट व अन्य माध्यम से घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड न पहुंचने से किसानों ने आक्रोश जताया। ग्राम प्रधान श्याम जी यादव ने बताया कि अग्निकांड की सूचना तहसील पर दी गई थी उसके बावजूद किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला किसानों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से 20 बीघे से ऊपर गेहूं की फसल चल चुकी थी। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर मौके पर पहुंचकर अग्निकांड पीड़ित किसानों का नाम नोट किया गया जिसमें कुल 16 किसानों की खड़ी फसल आज जलकर नष्ट हुई।अग्निकांड में राम लखन, राधेश्याम राममिलन, पन्नालाल, चंद्रमा, गंगा, रामचरण, झनझन आदि किसानों की फसल आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गई।