Thursday, May 2, 2024
Breaking News

हींग फैक्ट्री से लाखों की चोरी का खुलासाः 4 दबोचे

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र की गिर्राज कॉलोनी स्थित हींग की फैक्ट्री से हुई लाखों की चोरी की घटना का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से नगदी, लैपटॉप, मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में हींग फैक्ट्री से हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गत 31 अक्टूबर की रात्रि को गिर्राज कॉलोनी निवासी सचिन गोयल के घर पर ही स्थित हींग की फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए कीमत की हींग व अन्य सामान को चोरी कर ले गए थे जिसमें दो लैपटॉप, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए थे और घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट पर दर्ज कराई गई थी।

Read More »

कोषागार में बिल 25 मार्च तक करें जमा

हाथरस। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष, आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विलम्बतम् 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जायें, जिससे कि प्रस्तुत बिलों की आवश्यक जाँच के पश्चात् कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से 31 मार्च तक भुगतान हेतु निर्धारित समय अवधि में ऑथराइजेशन किया जा सके।
उक्त का अनुपालन न करने तथा सामायिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।

Read More »

यात्रियों द्वारा रायबरेली डिपो की बस को धक्का लगाने का वीडियो वायरल

⇒अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
⇒कुछ धन उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग को भी दे दीजिए तो सवारियों को ऐसे धक्का तो न लगाना पड़े – अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपा)
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रायबरेली डिपो की बस को स्टार्ट करने के लिए यात्रियों द्वारा बस को धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीते दिन अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मान्यवर कुछ धन उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग को भी दे दीजिए तो सवारियों को ऐसे धक्का तो न लगाना पड़े। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यह भी लिखा है कि भाजपा सरकार शायद इसी तरह की बस पर सवार है तभी तो विकास का पहिया रुका हुआ है। बता दें कि सोशल मीडिया और सपा मुखिया के द्वारा ट्वीट करते ही परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। सपा मुखिया के ट्विटर एकाउंट पर रायबरेली परिवहन विभाग ने उत्तर देते हुए लिखा कि वीडियो में दिख रही यह रोडवेज बस रायबरेली डिपो की अनुबन्धित वाहन है। परंतु मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन का सेल्फ खराब हो गया था। फिलहाल वाहन को संचालन करने से रोक दिया गया है।

Read More »

स्वास्थ्य अधिकारियों का अपंजीकृत अस्पतालों पर छापाः2 सीज

हाथरस। स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अधिकारियों द्वारा आज जनपद के अवैध व अपंजीकृत हॉस्पिटलों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिससे अस्पताल संचालकों में भारी खलबली मच गई।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अलीगढ़ एवं नोडल अधिकारीच व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा लाइफ केयर हॉस्पिटल कैलोरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हॉस्पिटल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं मिला। अवगत कराया गया कि मुनेश कुमार बीएएमएस चिकित्सक हैं तथा अरूण कुमार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। अर्चना पत्नी मानवीर सिहं एएनएम हैं। उक्त हॉस्पिटल पंजीकृत नहीं है एवं अवैध रूप से संचालित है। अवैध रूप से संचालित पाए जाने पर हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कलावती नर्सिंग होम सिकन्द्राराऊ की प्राप्त शिकायत के क्रम में आज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्राराऊ के साथ संयुक्त रूप से कलावती नर्सिंग होम पंत चौराहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हॉस्पिटल में एक मरीज श्रीमती आशा पत्नी मुनेशी आयु 33 वर्ष निवासी मारहरा भर्ती मिली। भर्ती मरीज द्वारा अवगत कराया कि 14 मार्च को उनका कलावती नर्सिंग होम में ऑपरेशन हुआ है। निरीक्षण के समय नर्सिंग होम के भूतल पर 10 बेड एवं एक ओटी स्थापित मिली। नर्सिंग होम का संचालन बिना पंजीकरण के अवैध रूप से किया जा रहा था।

Read More »

ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सलोन, रायबरेली। विद्यालय स्वच्छता एवं ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के 5 ग्राम सभा के प्रधानों, प्रधानाअध्यापकों एवं आठ और आल रैंकिंग में सम्मानित होने वाले विद्यालयों को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसमें सलोन ब्लाक से विद्यालय यूपीएस कन्या सलोन, यूपीईएस सूची यूपीएस बघेला एवं कंपोजिट विद्यालय पकसरावां सलोन शामिल रहे । इसके साथ ही राही ब्लाक के बीईओ को भी सम्मानित किया गया और डॉ0 साधना शर्मा डायरेक्टर सलोन( डिस्ट्रिक्ट बोर्ड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड) को भी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने प्रमाण पत्र वी प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Read More »

दहेज हत्या की घटना के वांछित 4 आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा डीपी एक्ट के वांछित नयापुरवा मजरे चन्दापुर निवासी आरोपीगण मो0 मुश्तकीम पुत्र मो. इश्तियाक, दिलशाद पुत्र मो0 इश्तियाक व दो महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Read More »

तीन राजकीय इण्टर कालेज व एक मॉडल इंटर कॉलेज में 1 अप्रैल से छात्रों का नामांकन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जनपद रायबरेली में मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत 03 राजकीय इण्टर कालेज (बालक/बालिका) क्रमशः राजकीय इण्टर कालेज अच्छाई विकास खण्ड शिवगढ़ रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हाजीपुर विकास खण्ड सतांव रायबरेली, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जमालपुर करौंदी विकास खण्ड अमावां रायबरेली तथा 01 पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज , अल्हन जगतपुर ब्लाक बछरावां रायबरेली को शिक्षण सत्र 2023-24 में 01 अप्रैल 2023 से संचालित छात्रों का नामांकन किये जाने हेतु शिक्षा निदेशक (मा०) उ0प्र0, लखनऊ के आदेश द्वारा निर्देश प्रदान किये गये है।

Read More »

अभियानः फोर्टिफाइड चावल के जरिये देश करेगा एनीमिया की चुनौती का सामना

⇒अभियान चला कर फोर्टिफाइड चावल को लेकर बनी भ्रांतियों को किया जाएगा दूर
⇒आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की होगी कमी
मथुरा । फोर्टिफाइड चावल में गुण हजार हैं, लेकिन उतनी ही इसे लेकर जनमानस में भ्रांतियां भी हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए समग्र अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में सेव फूड शेयर फूड एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों में फोर्टिफिकेशन हेतु जनपद स्तर पर खाद्य कारोबारियों के साथ समीक्षा एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया। । भारत में आयोडीन युक्त नमक जो कि एक प्रकार का फोर्टिफाइड भोजन भी है, के सेवन से आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों और गोइटर जैसी बीमारियों के प्रसार में कमी आई है। थोड़े समय में एनीमिया की समस्या को हल करने के लिए चावल का फोर्टिफिकेशन भी एक व्यवहार्य निवारक है।

Read More »

विद्यालयों के गेट पर बिक रहे गुटखा तंबाकू का खरीददार कौन, जिम्मेदार मौन!

⇒शासनादेश में 200 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित हैं गुटखा तंबाकू की बिक्री
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से शासनादेश के विपरीत विद्यालयों के गेट पर गुटखा तंबाकू की दुकानें संचालित हो रही हैं। इससे छात्र छात्राओं के जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर शिक्षण संस्थाओं का कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के शासनादेश में शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में मादक पदार्थ शराब, भांग, गुटखा, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था। गोवर्धन क्षेत्र में शिक्षण संस्थान संचालकों की लापरवाही से शिक्षण संस्थान के गेट पर गुटखा, तंबाकू की दुकानें संचालित हैं। गोवर्धन में सरकारी नॉरमिल स्कूल, दानघाटी मंदिर द्वारा संचालित इंटर कॉलेज, आदर्श कामिनी, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, मुरारी कुंज, जतीपुरा के श्रीजी बाबा इंटर कॉलेज, राधाकुंड में आदि गौड़ विद्यालय के नजदीक गुटखा, तंबाकू की दुकानों पर खुलेआम बिक्री हो रही है। गुटखा तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। युवा पीढ़ी नशे की आदि होती जा रही है।

Read More »

जलभराव से परेशान लोगों ने घेरा नगर पालिका कार्यालय

⇒नाला अवरुद्ध होने से कमला नगर की गलियों में हुआ जलभराव
मथुरा। शहर के कमला नगर इलाके की जल निकासी न होने से हालात नारकीय बने तो लोगों ने पालिका का घेराव कर समाधान की मांग कर डाली। जनता का आक्रोश देख पालिका अधिकारी भी पुलिस प्रशासन और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और नाले पर बने अवरोधों को दूर कर गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की। साथ ही पक्के अतिक्रमणों को हटाकर नाले निर्माण का आश्वासन दिया है। हाईवे किनारे बसी कमलानगर कालोनी में पिछले काफी दिनों से नालियों के गंदा पानी रास्तों में खडा था। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। पालिका से शिकायत की तो नाले को अवरूद्ध पाया। जिसके बाद पालिका कर्मियों ने पल्ला झाड लिया। गुरुवार को मामले को लेकर कालोनीवासियों में समस्या से आक्रोश फैल गया।

Read More »