Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सलोन, रायबरेली। विद्यालय स्वच्छता एवं ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के 5 ग्राम सभा के प्रधानों, प्रधानाअध्यापकों एवं आठ और आल रैंकिंग में सम्मानित होने वाले विद्यालयों को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। इसमें सलोन ब्लाक से विद्यालय यूपीएस कन्या सलोन, यूपीईएस सूची यूपीएस बघेला एवं कंपोजिट विद्यालय पकसरावां सलोन शामिल रहे । इसके साथ ही राही ब्लाक के बीईओ को भी सम्मानित किया गया और डॉ0 साधना शर्मा डायरेक्टर सलोन( डिस्ट्रिक्ट बोर्ड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड) को भी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने प्रमाण पत्र वी प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डीआईओएस, वित्त लेखा अधिकारी ने अपनी गौरवमय उपस्थिति दी। अंत में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।