Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोषागार में बिल 25 मार्च तक करें जमा

कोषागार में बिल 25 मार्च तक करें जमा

हाथरस। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष, आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विलम्बतम् 25 मार्च तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जायें, जिससे कि प्रस्तुत बिलों की आवश्यक जाँच के पश्चात् कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से 31 मार्च तक भुगतान हेतु निर्धारित समय अवधि में ऑथराइजेशन किया जा सके।
उक्त का अनुपालन न करने तथा सामायिक आहरण के अभाव में किसी धनराशि के व्यपगत हो जाने पर सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।