Tuesday, April 30, 2024
Breaking News

लैंगिक समानता का मूल चिंतन

ईश्वर की बनाई इस सृष्टि में मानव के रूप में जन्म लेना एक दुर्लभ सौभाग्य की बात होती है और जब वो जन्म एक स्त्री के रूप में मिलता है तोवो परमसौभाग्य का विषय होता है क्योंकि स्त्री ईश्वर की सबसे खूबसूरत वो कलाकृति है जिसे उसने सृजन करने की पात्रता दी है। सनातन संस्कृति के अनुसार संसार के हर जीव की भांति स्त्री और पुरुष दोनों में ही ईश्वर का अंश होता है लेकिन स्त्री को उसने कुछ विशेष गुणों से नवाजा है। यह गुण उसमें नैसर्गिक रूप से पाए जाते हैं जैसे सहनशीलता, कोमलता, प्रेम, त्याग, बलिदान, ममता। यह स्त्री में पाए जाने वाले गुणों की ही महिमा होती है कि अगर किसी पुरुष में स्त्री के गुण प्रवेश करते हैं तो वो देवत्व को प्राप्त होता है लेकिन अगर किसी स्त्री में पुरुषों के गुण प्रवेश करते हैं तो वो दुर्गा का अवतार चंडी का रूप धर लेती है जो विध्वंसकारी होता है। किंतु वही स्त्री अपने स्त्रियोचित नैसर्गिक गुणों के साथ एक गृह लक्ष्मी के रूप में आनपूर्णा और एक माँ के रूप में ईश्वर स्वरूपा बन जाती है।
देखा जाए तो इस सृष्टि के क्रम को आगे बढाने की प्रक्रिया में जो जिम्मेदारियां ईश्वर ने एक स्त्री को सौंपी हैं उनके लिए एक नारी में इन गुणों का होना आवश्यक भी है। लेकिन इसके साथ ही हमारी सनातन संस्कृति में शिव का अर्धनारीश्वर रूप हमें यह भी बताता है कि स्त्री और पुरूष एक दूसरे के पूरक हैं प्रतिद्वंद्वी नहीं और स्त्री के ये गुण उसकी शक्ति हैं कमजोरी नहीं। भारत तो वो भूमि रही है जहां प्रभु श्री राम ने भी सीता माता की अनुपस्थिति में अश्वमेध यज्ञ उनकी सोने की मूर्ति के साथ किया था। भारत की संस्कृति तो वो है जहाँ कृष्ण भगवान को नन्दलाल कहा जाता था तो वो देवकी नंदन और यशोदा नन्दन भी थे। श्री राम दशरथ नन्दन थे तो कौशल्या नन्दन होने के साथ साथ सियावर भी थे। भारत तो वो राष्ट्र रहा है जहाँ मैत्रैयी गार्गी इंद्राणी लोपमुद्रा जैसी वेद मंत्र दृष्टा विदुषी महिलाएं थीं तो कैकई जैसी रानीयां भी थी जो युद्ध में राजा दशरथ की सारथी ही नहीं थीं बल्कि युद्ध में राजा दशरथ के घायल होने की अवस्था में उनकी प्राण रक्षक भी बनीं। लेकिन इसे क्या कहा जाए कि स्त्री शक्ति के ऐसे गौरवशाली सांस्कृतिक अतीत के बावजूद वर्तमान भारत में महिलाओं को सामाजिक रूप सशक्त करने की दिशा में सरकारों को महिला दिवस मनाने जैसे विभिन्न प्रयास करने पढ़ रहे हैं।

Read More »

विश्व दिवस पर किया गया आयोजन

मथुरा: संवाददाता। विश्व श्रवण दिवस जनपद मथुरा में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मनाया गया। ई एन टी सर्जन डॉ अमिताभ पांडे एवं सहायक ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट सत्येंद्र कुमार स्पीच थैरेपिस्ट अशोक योगी द्वारा ओपीडी के मरीजों एवं स्टाफ को कान से संबंधित रखरखाव छोटे नवजात बच्चों की देखभाल कान में किसी तरीके की नुकीली एवं तेल का प्रयोग नहीं करना छोटे बच्चों में किस प्रकार से उसके मूक बधिर की पहचान एवं समय से पहले उसका ऑपरेशन हियरिंग लीड का प्रयोग में लाना आदि के बारे में बताया गया।

Read More »

पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने कस्बा में किया फ्लैग मार्च

महराजगंज, रायबरेली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उप जिलाधिकारी, सीओ, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज बालेंदु गौतम व पैरा मिलिट्री फोर्स ने कस्बा में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने संदेश दिया। आगामी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है जिसको लेकर पुलिस व पैरा मिलिट्री द्वारा पूरे कस्बा में फ्लैग मार्च किया गया, जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे। लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो, जिसको लेकर लगातार स्थानीय पुलिस व पैरा मिलिट्री सहित अन्य फोर्स सक्रिय हो गई है और फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति समर्पित रहते हुए कार्यविधियों का यथाशक्ति अनुपालन तथा लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायी अभिवृत्तियों की तरफ उन्मुख होकर सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ हमें अपने दैनिक कार्य को संपादित करना है।
इस संकल्प को केन्द्र में रखकर एनटीपीसी ऊंचाहार में मुख्य महाप्रबंधक मनदीप सिंह छाबड़ा ने उपस्थित जनसमूहों को सुरक्षा शपथ दिलाई तथा अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं और व्यावसायिक बीमारियां राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को दुर्बल बनाती हैं तथा व्यक्ति, समाज एवं उद्योग के लिए हानिकारक होती हैं। परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी में बहुत ही उत्कृष्ट सुरक्षा कार्य नीति है। हम सभी को उसी सुरक्षा नीति के तहत अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करना है क्योंकि जीवन अनमोल है।
एनटीपीसी ऊंचाहार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह बहुत ही आकर्षक रूप में मनाया गया। सबसे पहले परियोजना परिसर में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक ने सभी महाप्रबंधकों सहित किया। सुरक्षा जागरूकता को विस्तार देने के लिए नुक्कड़ नाटक तथा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा विभाग द्वारा एक सप्ताह तक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, निबंध-नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन किया गया,जिनमें कर्मचारियों व उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Read More »

34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प, सीएम योगी ने किया लोकार्पण

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले के लोगों को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपर्पज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे, जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण एनआईसी रायबरेली में देखा गया।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार के निधन की सूचना पर परिवार को सांत्वना देने पहुंची सदर विधायक

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले के महाराजगंज क्षेत्र के रहने वाले दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महाराजगंज के संरक्षक सुभाष पाण्डेय के निधन की सूचना पर सदर विधायिका अदिति सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी अनुपमा पाण्डेय वहउ छोटे बेटे सुयश पाण्डेय से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की एवं परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने का आश्वासन दिया।
सदर विधायका ने कहा कि उनके पिता पूर्व सदर विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह से दिवंगत पत्रकार से बेहद अच्छे संबंध थे तथा उन्हें भी लंबे समय तक उनका मार्गदर्शन मिला है। दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महाराजगंज सुभाष पांडे का व्यक्तित्व, व्यवहार बेहद सरल था, उनके निधन पर जिले की पत्रकारिता जगत में और समाज को क्षति हुई है।

Read More »

दिव्यांग क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी नई शिक्षा नीति प्रणाली

मथुराः जन सामना संवाददाता। वात्सल्य ग्राम स्थित वैशिष्टयम विद्यालय द्वारा दिव्यांग क्षेत्र में नई शिक्षा नीति प्रणाली को अवगत कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीत में विशेष शिक्षा का परिचय विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई। शिविर के समापन पर वक्तव्य देते हुए दृष्टि बाधित प्रवक्ता संदीप ने ऑनलाइन एवं डिजिटल शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दृष्टिबाधित बच्चों के लिए हम प्रोजेक्टर या स्पर्श वाले उपकरणों का प्रयोग करते हुए सिखा सकते हैं तथा ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का डिजिटल माध्यम भी है। इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है। वह डिजिटल के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकता है। जयपुर से आए सहायक प्रवक्ता विकास ने दिव्यांग बच्चों के लिए कक्षा कैसी होनी चाहिए इस पर चर्चा की तथा शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैवलेशन विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रवक्ता डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने शिक्षा में अनुकूलन और समावेशन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष बच्चों के लिए प्रत्येक कक्षा के पाठ्यक्रम में अनुकूलन समावेश होना चाहिए। इसके अंतर्गत सभी को एक ही छत के नीचे पढ़ना चाहिए। शिक्षा की गतिविधि लचीली होनी चाहिए। बच्चों के मनोनुकूल पाठ्यक्रम हो जो सरल और सहज ग्राह्य होना चाहिए, जो दिव्यांग बच्चों को असहज महसूस ना हो। पाठ्यक्रम रुचि के अनुरूप हो तथा सामान्य बच्चों के तरह दिव्यांग बच्चे भी उसे ग्रहण कर सकें। शिविर की संयोजिका का वैशिष्टयम् की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read More »

कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने वर्षा से नष्ट हुई फसल का लिया जायजा

मथुरा: जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा ओलावृष्टि वर्षा से नष्ट हुई फसल का मौके पर जाकर जायजा लिया इस दौरान जिला अध्यक्ष तथा जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव राल भदाल बधौता चौमुहा ब्लॉक छाता ब्लॉक नंदगांव ब्लॉक और गोवर्धन ब्लॉक तथा अन्य ब्लॉकों का भी दौरा किया कथा पीड़ित किसानों से मुलाकात की बारिश तेज हवा ओलावृष्टि के कारण से किसानों का करोड़ों रुपए की फसल का नुकसान हो गया है किसानों के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को यह बताया कि कोई भी स्थानीय सांसद विधायक व कोई भी जिला का पदाधिकारी व प्रशासन का अधिकारी नुकसान का जायजा लेने के लिए व किसानों को सांत्वना देने के लिए नहीं आया है तथा कई किसानों की तबीयत भी फसल को देखकर खराब हो गई स्थानीय किसानों ने बताया 1 वर्ष की मेहनत बेकार हो गई बच्चों की पढ़ाई बेटियों की शादी बीमारी का इलाज तथा अन्य ज़रूरतें किस तरह पूरी करेंगे कह नहीं सकते।
जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने स्थानीय प्रशासन तथा डबल इंजन सरकार से मांग की कि जनपद मथुरा में वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल का सही आकलन कर तुरंत मुआवजा दिया जाए तथा सभी सरकारी ऋण तुरंत माफ किए जाएं भाजपा सरकार किसानों के दुख को समझते हुए तुरंत निराकरण करें अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा पुनः आंदोलन करेगी।

Read More »

मिलन संगम में गणमान्य लोगों ने लिया भाग

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में गांधी पार्क मैदान में अलग-अलग 11 श्रेणियों के मिलनों का संगम हुआ। जिसमें 130 स्वयंसेवकों ने शिरक्त की।
रविवार को गांधी पार्क के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, स्कूल संचालक, पत्रकार आदि 11 श्रेणियों के मिलनों का संगम हुआ। इस अवसर पर अलग-अलग श्रेणियों से समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। जिन्होंने अलग-अलग भगवा ध्वज के बैनर तले शाखा के नित्य कार्यक्रम जैसे विविध प्रकार के खेल, योग, व्यायाम, समता आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज प्रांत के शारीरिक प्रमुख जितेंद्र जी ने शारीरिक का महत्व बताया तथा संगठन द्वारा चलाए जा रहे इन मिलन के महत्व पर प्रकाश डाला।

Read More »

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद के मरीज हुए चयनित

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। लॉयंस फिरोजाबाद क्लब फ्रैण्ड्स द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। शिविर में लगभग 350 मरीजों की आंखो का परीक्षण किया गया। जिसमें 150 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिहिंत किया गया।
शिविर का शुभारम्भ लॉयंस गर्वनर विश्वदीप सिंह एवं अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ हुडेजा, डॉ एके शर्मा, डॉ कविता द्विवेदी ने लगभग 350 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा प्रदान की। साथ ही मोतियाबिंद के 150 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। सभी मरीजों के ऑपरेशन डॉ रमाशंकर सिंह फेको सेंटर जलेसर रोड पर किये जायेंगे। वहीं शिविर मे ंनाक, कान एवं गला के मरीजों को डॉ ग्रीश शर्मा, डॉ शालिनी सिंह द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 150 मरीजो का परीक्षण कर दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई। मुकेश गुप्ता मामा ने बताया के शिविर में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों के ऑपरेशन छह मार्च से डॉ रमाशंकर फेको सेंटर जलेसर रोड पर प्रतिदिन किये जायेंगे।

Read More »