Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद के मरीज हुए चयनित

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद के मरीज हुए चयनित

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। लॉयंस फिरोजाबाद क्लब फ्रैण्ड्स द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। शिविर में लगभग 350 मरीजों की आंखो का परीक्षण किया गया। जिसमें 150 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिहिंत किया गया।
शिविर का शुभारम्भ लॉयंस गर्वनर विश्वदीप सिंह एवं अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ हुडेजा, डॉ एके शर्मा, डॉ कविता द्विवेदी ने लगभग 350 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा प्रदान की। साथ ही मोतियाबिंद के 150 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। सभी मरीजों के ऑपरेशन डॉ रमाशंकर सिंह फेको सेंटर जलेसर रोड पर किये जायेंगे। वहीं शिविर मे ंनाक, कान एवं गला के मरीजों को डॉ ग्रीश शर्मा, डॉ शालिनी सिंह द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 150 मरीजो का परीक्षण कर दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई। मुकेश गुप्ता मामा ने बताया के शिविर में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों के ऑपरेशन छह मार्च से डॉ रमाशंकर फेको सेंटर जलेसर रोड पर प्रतिदिन किये जायेंगे।
इस दौरान सचिव सुनील बाधवा, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, अनिल चौईस, राकेश गर्ग पिंटू, पंकज अग्रवाल, विश्वदीप सिंह, रवीश जैन, दिनेश गोलस, अरूण गुप्ता, राजकुमार मित्तल, दिनेश गुप्ता टिंचू, अमित अग्रवाल, अनिल लहरी आदि मौजूद रहे।