Saturday, May 18, 2024
Breaking News

अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल

पवन कुमार गुप्ता,ऊँचाहार,रायबरेली  क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये।जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मंगलवार की दोपहर क्षेत्र के कानपुर-उन्नाव राजमार्ग पर सुदामापुर तिराहे के निकट टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार शिवप्रकाश निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज व उमेश कुमार निवासी रसूलपुर थाना सलोन घायल हो गये।राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद शिवप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।दूसरी घटना ऊँचाहार-सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के निकट की है जहाँ मंगलवार की दोपहर बाद कार की टक्कर से बाइक सवार राकेश कुमार निवासी पूरे मालिन बहेरवा घायल हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल शिवप्रकाश व राकेश कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट का आरोपी दबोचा

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं।

Read More »

एएसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा त्यौहार श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्र में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार द्वारा त्यौहार श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मुख्य बाजारों, स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गस्त के दौरान दुकानदारों, व्यापारियों, स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई।

Read More »

महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले को लेकर सीओ रुचि गुप्ता जांच अधिकारी नियुक्त

हाथरस। कोतवाली सदर में तैनात एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या के लिए कोशिश किए जाने के मामले को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए सीओ पुलिस लाइन रुचि गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और तीन दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट मंगायी है।पुलिस कप्तान कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर में नियुक्त महिला आरक्षी गत 13 जुलाई को थाना कार्यालय में कार्यलेख पर थी। समय करीब 12 बजे थाना कार्यालय से अपनी ड्यूटी छोडकर चली गई। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर तस्करा अंकित किया गया है।

Read More »

किसानों को आय दोगुनी करने को बताई खेती की तकनीकी

हाथरस। जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94 वें स्थापना दिवस पर खेती की नई तकनीकी अपना कर आय दोगुनी करने वाले किसानों को कृषि मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया और इस कार्यक्रम का पूरे देश में लाइव प्रसारण भी किया गया तथा जनपद में भी किसानों द्वारा उक्त कार्यक्रम देखा गया और उन्हें खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को कृषि विज्ञान भवन से इस कार्यक्रम का किसानों को सजीव प्रसारण दिखाया गया।

Read More »

टीका से बच्चे की बिगड़ी हालातःमौत,आरोप

हसायन। थाना क्षेत्र के के गांव छीतीपुर में एक दो महीने के मासूम बच्चे की टीका लगने के बाद तबीयत बिगड़ने व उसकी मौत हो जाने को लेकर बच्चे के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है और परिजन बच्चे की मौत का कारण टीका लगने से होना मान रहे हैं।कोतवाली क्षेत्र के गांव छीतीपुर के वीरू सिंह ने बताया कि उसका पुत्र जिसकी उम्र 2 महीना 18 दिन थी। जो कि स्वस्थ था तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चे के टीका लगाया गया और उसके टीका लगते ही उस जगह पर सूजन आ गई। सूजन कंट्रोल न होने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ती गई। जिससे नादान बच्चे की मृत्यु हो गई। बच्चे की मौत से परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Read More »

बिजली चोरी के खिलाफ चला सघन चेकिंगअभियान,खलबली

सादाबाद। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए आज कस्बा के कई क्षेत्रों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग के चेकिंगअभियान से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई।विद्युत विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम द्वारा कस्बा के मौहल्ला इस्लामनगर, मौहल्ला बरी, अंबेडकर पार्क, मौहल्ला जाटवपुरी, मौहल्ला मथुरापुरी आदि क्षेत्रों में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया और बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से जहां बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मची रही।

Read More »

टैम्पों व बुलेट में भिडन्त,सिपाही सहित दो घायल

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के हाथरस रोड पर आज एक खड़े ट्रक को ओवरटेक कर रहे एक ऑटो व बुलेट पर सवार पुलिसकर्मी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी व टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार हेतु आगरा रेफर किया गया है।बताया जाता है जनपद अलीगढ़ के इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गिलहटा निवासी सिपाही कौशल पुत्र रघुवीर सिंह आगरा पुलिस लाइन में तैनात है और आज वह अपनी बुलेट द्वारा आगरा से अपने घर आ रहा था तभी हाथरस रोड पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे एक टेंपो भी खड़ा था और उक्त टैंपू में पंचर हो जाने के कारण टेंपू चालक पंचर ठीक करवाने के बाद अचानक अपने टेंपो को ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकल रहा था तभी बुलेट व टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

Read More »

शिवालयों व भैंरों मंदिर पर दर्शनों को उमड़े भक्त

हाथरस। श्रावण मास का महीना शुरू होते ही शिवालयों में आज सुबह से ही जहां पूजा अर्चना का दौर रहा। वहीं भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया गया। जबकि रविवार को श्रावण मास के उपलक्ष में भैरव मंदिरों पर भी भव्य फूल बंगला एवं श्रृंगार दर्शन आयोजित कराए गए।श्रावण मास के उपलक्ष में आज शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और मंदिरों में पहुंचकर भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए उन्हें बेलपत्र आदि अर्पित कर उनकी सेवा पूजा एवं आराधना की गई।

Read More »

नवीन मंडी परिसर में भ्रष्टाचार का अंबार

हाथरस।प्रदेश के सुयोग्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकतर अपनी सभाओं में यह कहते हुए सुने जाते है कि किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार इस प्रदेश में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन जनपद के तहसील हाथरस सदर में बनी नवीन मंडी परिसर में भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है? और भ्रष्टाचार इतना छोटा नहीं कि कोई भी अधिकारी इसे आसानी से साफ कर सके? क्योंकि इस भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं और इसमें कई अधिकारी भी सम्मिलित हैं क्योंकि अभी तक कोई भी इस मंडी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है?।कृषि मंडी उत्पादन सब्जी मंडी परिसर में सरकारी दुकानों कार्य करने हेतु सरकार की ओर से आवंटित की गई है परंतु दुकानों में कार्य करने के साथ-साथ स्थाई आवास बनाकर वह अपने पशुओं को पाल कर गंदगी फैलाते हैं।सब्जी मंडी परिसर की दुकानों में स्थाई निवास बनाकर पिछले काफी समय से लोग रह रहे है और खास बात यह है कि आज तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है क्योकि कुछ आढ़तियों के राजनेताओं से संबंध भी हैं जिस कारण कोई भी अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पाते हैं? वही एक व्यक्ति तो ये भी कहता है कि कोई भी मंडी का कर्मचारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है ?शायद उसकी की बात में सच्चाई नजर आती है क्योंकि उस को पिछले काफी वर्षों में आज तक हटाया नहीं जा सका है?

Read More »