Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

क्षेत्र की मार्ग दुर्घटनाओं में 2 महिला समेत 8 लोग हुए घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।क्षेत्र के अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गये,जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना क्षेत्र के लालचन्द्र पुर इकछनिया गांव के निकट की है जहां बुधवार की दोपहर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार मतेश सोनकर 23 वर्ष व चंदेलाल सोनकर 32 वर्ष निवासी मदारीपुर व दूसरी बाइक पर सवार इंदीप कुमार 20 वर्ष निवासी पूरे गौतमन घायल हो गये। जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Read More »

नगर की खुशहाली और अमन-चैन के लिए एक माह पूरी रात चेयरमैन करती रहीं है दुआ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रमजान के महीने में एक माह से ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान सोई नहीं है। पूरी रात जागकर वह अपने नगर के लोगों की खुशहाली और तरक्की की दुआ अल्लाह से कर रहीं है।शायद ही कोई जनप्रतिनिधी हो जो अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और उन्नति के लिए कठिन तपस्या करता होगा। किंतु ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष इसकी मिसाल है। पूरे दिन रोजा रखती है ,पांचों वक्त की नमाज पढ़ती है और शाम को रोजा खोलने के बाद रात में अपने शहर के लोगों की भलाई के लिए कुरान पाक के साथ बैठ जाती है। फिर प्रातःकाल शहरी के समय ही उनकी यह तपस्या रुकती है। यह कोई एक रात का सिलसिला नहीं है, अपितु रमजान महीने की हर रात में यह उनका नियमित कर्म बन चुका है।मुस्लिम धार्मिक मान्यता है कि रमजान के महीने में सच्चे दिल से की गई दुआ अल्लाह कुबूल करता है। यदि वह दुआ दूसरे जरूरत मंदो के लिए की गई हो तो दुआ जल्दी कुबूल होती है और दुआ करने वाले को शबाब भी मिलता है। इसी मान्यता से नगर प्रमुख को अपने नगर के लोगों के लिए दुआ की प्रेरणा मिली है।

Read More »

बालक/बालिका आवासीय छात्रावास चयन ट्रायल कक्षा 6 में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि में करें प्रतिभाग

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश कालेजेस सोसाइटी, लखनऊ के अधीन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई जनपद इटावा में संचालित कालेजों के 11 खेलों में क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, बालीबाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो, एवं बैडमिंटन खेलो मे 9 वर्ष से 12 वर्ष तक के बालक/बालिका खिलाड़ियों का आवासीय छात्रावास चयन ट्रायल्स वर्ष 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु विभिन्न तिथियों में मण्डल स्तर पर प्रारम्भिक चयन 06 मई 2022 से 26 मई 2022 तक प्रातः 6 बजे से आयोजित होंगे। अभ्यर्थी अपने मण्डल से प्रोस्पेक्टर प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर केवल अपने मण्डल पर ही प्रारम्भिक चयन परीक्षा में निर्धारित तिथि में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 06 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के आयोजन की सूचना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।शैक्षिक सत्र 2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट www.cbseitms.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर लें। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। यह चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को अपरान्ह 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच के संबंध में साक्ष्य,बयान 05 मई के मध्य तक दें: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार को विगत माह 26 सितम्बर 2021 को समय 11ः30 बजे अवध डिपो निगम बस लखनऊ क्षेत्र का वाहन संख्या यूपी 78 एफएन 7512 से पुष्पा देवी पत्नी समरजीत निवासी वाजिदपुर नबाबगंज जिला प्रतापगढ़ की कुण्डा शहर के पास अरखा पेट्रोल पम्प के पास जनपद रायबरेली में दुर्घटना से मृत्यु/घायल हो जाने की घटना हो गई थी। घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट ऊँचाहार राजेश कुमार द्वारा की जा रही है। मजिस्ट्रीरियल जांच के संबंध में संबंधित जो भी व्यक्ति अपना लिखित/मौखिक अभिकथन अंकित कराना चाहता है तथा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह उप जिला मजिस्ट्रेट ऊँचाहार के कार्यालय/न्यायालय में 05 मई 2022 तक प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य अपना अभिकथन अंकित अथवा उपलब्ध साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

डीएम ने जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Read More »

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री के बुल्डोजर पर किया प्रहार, निकाय चुनाव के लिए आज़ाद पार्टी कर रही है तैयारी

हाथरस| कार्यक्रम में शामिल होने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने योगी आदित्यनाथ के बुल्डोजर पर जमकर प्रहार किया तो, आजाद पार्टी के कार्यकर्तओं को निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने के लिए आदेशित किया ।साथ ही 2024 चुनाव में बसपा की जगह बहुजनों के लिए आजाद पार्टी को विकल्प बातया। साथ ही रावण ने भाजपा द्वारा जेल में बन्द आजम खान पर गलत तरीके से परेशान करने का भी आरोप लगाया।हाथरस नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले जाने वाले मेले में शामिल होने आए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने हाथरस के नगला अलगर्जी स्थिति कुसुम वाटिका में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर निकाय चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा करते हुए रावण ने सभी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव के लिए सभी को गांव-गांव जाकर पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिये। वही प्रेस से मुखातिब होते हुए आजाद पार्टी चीफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि, सरकार बुलडोजर का इस्तेमाल कर सभी को डराने का काम कर रही है।

Read More »

नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का पुलिस ने किया अनावरण

सिकंदराराऊ। कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार करके कब्जे से चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना सिकंदराराऊ पुलिस द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी का ई-रिक्शा बरामद हुआ हैंज्ञात हो कि गत 24 अप्रैल 2022 को शराफत अली पुत्र उस्मान अली निवासी मोहल्ला दमदमा थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि उनके पडोसी रहीश निवासी उपरोक्त ई-रिक्शा चलाते है । कुछ अज्ञात लोग उनको कोल्डड्रिंक में मिलाकर नशीली गोलियां खिलाकर उनका ई-रिक्शा चोरी कर ले गये हैं ।

Read More »

 विद्युत कटौती को लेकर एसडीओ से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

सिकंदराराऊ। नगर में कई दिन से हो रही अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोग खासे परेशान हैं । मंगलवार को विद्युत कटौती की समस्या को लेकर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत एसडीओ से मिला और कंट्रोल रूम से मिल रही सप्लाई का रोस्टर चेक किया तथा रोस्टर के मुताबिक सप्लाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ को आपूर्ति में सुधार करने के लिए चेतावनी दी।पंकज गुप्ता ने कहा कि कंट्रोल रूम से पर्याप्त बिजली मिल रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Read More »

प्रयागराज में रोज़ा इफ्तार का आयोजन, अमन चैन के लिए उठे दुआ में हाँथ

प्रयागराज। रमज़ान महीने के मुबारक अवसर पर इंदिरा भवन के मनीष अग्रवाल की ओर से रोज़ा इफ्तार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शाम को बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने रोज़ा खोला। रोज़ा खोलने के बाद देश में अमन – चैन के लिए दुआ मांगी गई। इसी के साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया।
रोज़ा इफ्तारी के लिए सभी के लिए फल फ्रूट, सूखे मेवे व शरबते मोहब्बत के साथ दावत का भी इंतेज़ाम किया गया था। इफ्तार के बाद देश व राज्य की खुशहाली की दुआएं मांगी गई। आपको बता दे कि मनीष अग्रवाल रोज़ा इफ्तार का आयोजन 10 वर्षाे से लगातार कर रहे हैं, लेकिन पिछले 2 वर्ष कोरोना की वजह से इफ्तार का आयोजन नही हो सका था।

Read More »