Sunday, April 28, 2024
Breaking News

एसीएमओ ने किया आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का निरीक्षण

सिकंदराराऊ, हाथरस। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ के कार्यक्षेत्र में अगसोली तथा पचों आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर क्षय रोग स्क्रीनिंग तथा संभावित मरीजों का निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से जिले में 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक क्षय रोग खोजी अभियान चलाया जा रहा है तथा 2025 तक भारत को टीवी मुक्त करना है। इस मौके पर निरीक्षण किए गए क्षेत्रों में सभी लोग कार्य करते हुए मिले तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ डा रजनेश यादव के साथ टीमों को भी उपलब्ध कराए गए और इसी प्रकार कार्य में गति बनाए रखने पर जोर दिया गया।

Read More »

जिलाधिकारी कार्यालय में देखा गया शपथ गृहण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ गृहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों व राज्य मंत्रियों ने लखनऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ ली। इस अवसर पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के साथ कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। साथ ही अन्य राज्यों के भी मुख्यमंत्री उपस्थित रहे।
उक्त शपथ गृहण समारोह कार्यक्रम को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद कानपुर नगर में आज जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दयानंद प्रसाद एवं अपर जिलाधिकारी भू/अ सतेन्द्र कुमार के साथ संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लगाया गया कोविड़ -19 का टीका

सलोन, रायबरेली । विकासखंड सलोन के विद्यालय यूपीएस कन्या सलून में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन की टीम द्वारा 12 से 14 वर्ग के अध्ययनरत बच्चों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। जिसमें ए एन एम प्रतिमा पांडे एवं अवध नारायण मौर्य वेरी फायर के द्वारा निर्धारित 12 से 14 वर्ष की 40 बच्चों एवं 30 बच्चियो को वैक्सीन लगाया गयाा। विद्यालय में अध्यनरत 268 छात्रों के सापेक्ष 229 बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शरीफ प्रधानाध्यापक डॉ. साधना शर्मा, माधुरी लता ,आयशा कफील ,रीता देवी एवं मोहम्मद मैसर मौजूद रहे।

Read More »

योगी के शपथ ग्रहण पर झूमे भाजपाई, शहनाई बजी और छूटी आतिशबाजी

हाथरस। आज भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य के नेतृत्व में जिले से हजारों कार्यकर्ता ऐतिहासिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए लखनऊ रवाना हुए एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने पर योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि भाजपा शहर कैम्प कार्यालय व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा के कैम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर शहनाई वादन और आतिशवाजी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आपस में मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि यह जनता की जीत है, यह सुशासन की जीत है और भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र की जीत है। जनता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उ.प्र. में मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ पर जो विश्वास दिखाया है। वह नए भारत के नए उ.प्र. की परिकल्पना को चरितार्थ करेंगे। यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम एवं आमजन के भरपूर सहयोग से मिली है तथा जनपद के अनेक कार्यकर्ताओं ने शक्ति केंद्र स्तर पर मंदिरों में जाकर लोक कल्याण हेतु पूजा अर्चना की है।

Read More »

आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों की सीसीटीवी कैमरे चोरी

सादाबाद, हाथरस। थाना क्षेत्र के कस्बा बिसावर के मेन बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को विगत रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो जाने का मामला संज्ञान में आया है जानकारी के अनुसार सौरभ पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बिसावर विगत बुधवार की रात को लगभग दर्जन दुकानों से अज्ञात चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरों को चोरी करने में सफल हो गया उक्त घटना की जानकारी दुकानदार सौरभ पुत्र जगदीश प्रसाद को हुई तो अपने नजदीकी दुकानदारों की सीसीटीवी कैमरों की चोरी होने की जानकारी मिली कैमरे चोरी होने वाले दुकानदार भानु प्रताप पुत्र ओमप्रकाश जय प्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद कृष्ण कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह अंकित अग्रवाल पुत्र कैलाश अग्रवाल रमेश चंद्र पुत्र जयपाल बघेल नरेश कुमार पुत्र दाऊ दयाल मुकेश खान पुत्र रघु खान हेम कुमार पुत्र सतीश चंद्र पिंटू शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा आप दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरा चोरी हो जाने की अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 397 आईपीसी के अंतर्गत थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

Read More »

लेखपाल ने पुलिस बल के साथ जाकर उजाड़ दिया गरीब का आशियाना

⇒लेखापाल ने पैसे भी लिए और ढहा दिया आशियाना
⇒सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हल्का लेखपाल, अब गरीबों के घर पर चलने लगे बुलडोजर
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का कारनामा उजागर हुआ है। उसने एक गरीब की आवंटित भूमि पर बने घर को गिराने की धमकी देकर पचास हजार रुपया भी ले लिया और गरीब का आशियाना भी ढहा दिया है।
मामला क्षेत्र के शुकुरुल्लापुर गांव का है। गांव के अभिषेक पाल का कहना है कि उसके दो मकान है। एक मकान पुराना है जबकि गांव से बाहर उसने अपनी आवंटित भूमि पर नया मकान कुछ वर्ष पूर्व बनाया था। उसी भूमि पर गांव के अन्य लोगों के भी मकान बने है। उसका आरोप है कि कुछ दिन पूर्व हल्का लेखपाल उसके पास आया था और लेखपाल ने कहा कि तुम्हारा मकान गलत बना हुआ है। यदि पचास हजार दो तो तुम्हारा मकान बच सकता है अन्यथा मकान गिरा दिया जायेगा। पीड़ित का कहना है कि वह लेखापाल की बात में फंसकर उधार रुपए लेकर लेखापाल को दे दिया। उसके बावजूद एक दिन लेखापाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और उसने पूरा घर ढहा दिया है।

Read More »

शाम ढलते ही ऊंचाहार क्षेत्र के रेस्टोरेंट में छलकने लगते हैं जाम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ज्यादा पैसे कमाने की लालच में मनुष्य तो अंधा हो ही जाता है परंतु जब यही लालच बड़े स्तर के लोगों के मन में उत्पन्न होने लगे तो वह कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।
बताते चलें कि रायबरेली जनपद का ऊंचाहार क्षेत्र खानपान के मामले में बखूबी जाना जाता है, क्योंकि यहां पर कई ऐसे रेस्टोरेंट खुल गए हैं जिनका स्वाद जिले के साथ साथ दूर दराज से आने वाले लोगों ने भी चखा है और वह जब भी राजमार्ग से यहां की सीमा में प्रवेश करते हैं तो एक बार ऊंचाहार क्षेत्र के इन रेस्टोरेंट पर एक बार जरूर रुकते हैं। अब तो एक दूसरे की होड़ में शामिल होते हुए ऊंचाहार में अन्य कई रिस्टोरेंट भी खुल गए हैं लेकिन इस बीच देखा गया है कि क्षेत्र में कई रेस्टोरेंट खुल जाने पर भी यहां की भीड़ में कमी नहीं आई है। अभी कुछ महीने पूर्व ही ऊंचाहार क्षेत्र में एक और रेस्टोरेंट खुला जिसका उद्घाटन भी एक मंत्री ने किया था।

Read More »

तिलक लगाकर छात्र-छात्राओं को दी परीक्षा की शुभकामना

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) के तत्वाधान में प्रातः प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा व शाम की पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों को विभिन्न कॉलेजों में तिलक चंदन लगाकर परीक्षा की शुभकामनाएं दी।जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को तिलक चंदन लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। अमित भारती ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हुई हैं जो कि छात्र के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

Read More »

हिंदूवादी संगठनों ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ब्यान की निंदा

फिरोजाबाद। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक ब्यान में कहा कि कांग्रेस ने देश को संभाल कर रखा और बीजेपी मुल्क को तोड़कर कई पाकिस्तान बनाना चाहती हैं। जिसकी हिंदूवादी संगठनों ने कड़े शब्दों में निंदा की है।हिंदूवादी पं. हर्देश शर्मा ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ब्यान की कड़े शब्दो में निंदा की है।

Read More »

स्वयंसेविकाओं ने कुपोषण के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कुपोषण से मुक्ति हेतु डौली, संगम, शिवानी राठौर, प्रिया, कुसुमलता, आरती, सुकीर्ति और प्रिया सिंह आदि ने अपने विचारों एवं स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया। स्वयंसेविकाओ ने बताया कि बच्चों के वजन और लंबाई को ध्यान में रखते हुए एवं समुचित आहार से मासूमो को कुपोषण से बचा सकते हैं।

Read More »