Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3424)

मुख्य समाचार

107 मरीजों का हुआ निःशुल्क परीक्षण

2016-12-12-03-ravijansaamnaरोटरी क्लब हाथरस के सौजन्य और खेतान नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से 18 दिसम्बर 2016 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांव मुहरिया में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि गांव में लगाए जाने वाले शिविर में मोतियाबिंद आदि के नि:शुल्क आप्रेशन हेतु भी मरीजों का चयन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के रोगियों से नि:शुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है।

सासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब हमेशा गरीब और मजलूम लोगों की मदद को तत्पर है। आज के खान-पान तथा वायु प्रदूषण के कारण लोगों में कई बीमारियों ने अपने घर बना लिए हैं। जिसमें धनाड्य तो अपना उपचार करा लेते हैं। मगर गरीबी स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोग उचित उपचार के अभाव में काल के गाल में समा जाते हैं।
यह बिचार इतवार को रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने गरीबों की इस समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब हाथरस द्वारा आगरा अलगीढ़ रोड स्थित के.एल. जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम, में लगाए गये नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का के दौरान व्यक्त किए। शिविर में कम्प्यूटर द्वारा फेंफड़ों की तथा ब्लड शुगर जांच की गई। डा. सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में शुगर तथा स्वांस के मरीजों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए नि:शुल्क जांच द्वारा जन जागरण हेतु यह मासिक शिविर रोटरी क्लब हाथरस द्वारा जुलाई से प्रत्येक माह की 11 तारीख को आयोजित किया जाता है। शिविर में 107 कुल मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। 35 रोगी श्वांस (अस्थमा) तथा 62 रोगी शुगर की निःशुल्क जांच हुई। शुगर के गम्भीर 10 रोगियों की क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी के परामर्श पर एचबी ए-1 सी. की नि:शुल्क जांच की गई। तथा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। गरीब रोगियों की यथा आवश्यक नि:शुल्क चिकित्सा भी की गई। शिविर में सिप्ला व ल्यूपिन का विशेष सहयोग रहा। डा. सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की गम्भीर स्थिति शुगर, स्वांस, टी0बी0 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले माह 11 जनवरी को भी यह निरूशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जायेगा।
इस शिविर में क्लब के सचिव रोटे. विपिन गौड़, सक्रिय सदस्य रोटे. अरुण कुमार भार्गव, रोटे. धीरेन्द्र गांधी, रोटे. दीपेश शर्मा, रोटे. दीपेश कुमार भार्गव, रोटे. दिनेश चन्द्र वाष्र्णेय, रोटे. मनोज कुमार अग्रवाल, रोटे. अशोक कुमार अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »

चार वाहनों सहित दबोचा

2016-12-12-02-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने किला तिराहा के पीछे से एक बदमाश को चार बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही से दो बाइकों का चैस आदि बरामद किया है।
सोमवार की सुबह कस्बा इंचार्ज एसआई जितेन्द्र प्रताप सिंह चैहान अपने हमराह कांस्टेबिल सुनील व देवेन्द्र के साथ शांति व्यवस्था हेतु सासनी-विजयगढ़ रोड की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें किला तिराहे की ओर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। भाग रहे युवक का पीछा कर एसआई ने उसे दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उससे पूछताछ के दौरान बाइकों की चोरी करना बताया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश की निशानदेही से दो बाइक सही हालत में तथा दो बाइकों के चैस बॉडी आदि किला तिराहे के पीछे एक गढ्ढे से बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम बंटी पुत्र बनी सिंह निवासी मोहल्ला छिपैटी बताया है।

Read More »

गरीबों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया

2016-12-12-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के तत्वावधान में महामंत्री हाजी इकलाख मिर्जा की अध्यक्षता में एक्सप्रेस रोड पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी रहे जानकारी देते हुए अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल की तरफ से गरीबों को एक हजार कंबल वितरण किए गए एक ट्रक आलू का निशुल्क वितरण होगा व चाय और ब्रेड का वितरण भी किया गया डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल का यह कार्य सराहनीय है कड़कड़ाती हुई सर्दी में अगर किसी गरीब को एक कंबल सर्दी से निजात दिलाने के लिए कोई दे रहा है तो यह उसकी मानवता और इंसानियत है इकलाख मिर्जा और रोशन गुप्ता का यह कार्य सराहनीय है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है

Read More »

अब उड़ के पहुॅचो दिल्ली

p2कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर से देश की राजधानी जाने के लिए अब उड़कर जाने का विकल्प भी मौजूद है। 10 दिसंबर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंण्डिया की विमान सेवा का उद्घाटन करते हुए उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। इसी के साथ व्यापारियों, नौकरीपेशा सहित जनसामान्य के लिए उड़ान सेवा की सुविधा का लाभ कानपुर व आसपास के कई जिलों के नागरिको को मिलेगा। इसी के साथ यात्रियों को देश के अन्य राज्यों सहित विदेश जाने को भी इस उड़ान से कनेक्टिविटी के साथ बहुत फायदा मिलेगा। उद्घाटन के दौरान कानपुर सांसद डॉ0 मुरली मनोहर जोशी, भोले सिंह अशोक दोहरे, विधायक सत्यदेव पचैरी, रघुनंदन सिंह भदौरिया, अरुण पाठक एम एल सी, जिलाध्यक्ष अनिता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी एवं भाजपा दक्षिण जिले के जिलामंत्री संजय कटियार, प्रकाश पाल, मनीष मिश्रा, अचल गुप्ता, मंडल महामंत्री संतोष जयसवाल, पवन सविता और अजय प्रताप वर्मा, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Read More »

दीवार ढहने से महिला गम्भीर

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। रविवार अपराह्न थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम इटौरा में अचानक घर की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे घर में काम कर रही जयपाल की पत्नी रोशनी 28 दीवार के मलबे में दब गई। दौडे़ पारिवारिक जनों ने मलबा हटा कर घायल रोशनी को बाहर निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर उसे इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

कांग्रेस जनों ने दलित समाज को किया जागरूक

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। दलित वर्ग में शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान के पोषण के कार्य को मजबूत बनाने एवंज न जागरूकता फैलाने के मकसद से स्थानीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के सूखापुर जाजपुर मे कांग्रेस संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया गया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने बताया कि ग्रामवासियों से समर्थन मिल रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष राम औतार, कृष्ण लाल कनौजिया, कांशीराम, बंशीलाल, अतुलसागर, संजीव कुमार, राजकुमार, हामिद अली, अनिल सविता, इन्द्रपाल, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, इन्दल सोनकर, रामबाबू, अवधेश कुमार, अमरदीप, भूरा सिंह, विजयनारायण सचान, संजय आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

घाटमपुर को जिला बनाने के लिये जोरदार प्रदर्शन

2016-12-11-09-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। घाटमपुर को जिला बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती दिख रही है। भूतपूर्व सैनिक महासभा के पूर्व सैनिकों की अगुवाई में स्थानीय नवयूवक संघ व कई अनेक संगठनों ने घाटमपुर को जिला बनाने का बीड़ा उठाया है। बीते रविवार की दोपहर वयोवृद्ध समाजसेवी रामकिशन के साथ हाथ में नारे लिखी तख्तियाॅं लेकर कस्बे के मुख्य चैराहे से होते हुए तहसील के गेट पर करीब आधा सैकड़ा नव जवानों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें घाटमपुर को जिला बनाने की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में घाटमपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन स्वीकार किया। इस दौरान दर्जनों यूवक व नगरवासी घाटमपुर को जिला बनाओ की नारेबाजी करते रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से भूतपूर्व सैनिक महासभा के अध्यक्ष जयमूर्ति यादव, पूर्व सैनिक इन्द्रजीत सिंह, प्रेमचन्द्र यादव, आर0एन0 गुप्ता राजेश सचान, एवं नवयूवक संघर्ष समिति की अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह चैहान, रजत सिंह, शिवम गुप्ता, प्रखर मिश्रा, शिवम यादव, पूष्पेंद्र द्विवेदी सत्यम चैहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »

निर्दलीय प्रत्याशी नीत नितिन कुमार का जोरदार स्वागत किया गया।

2016-12-11-08-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर माल रोड स्थित पर छोटी बीबी के हाते में जितेन्द्र बाल्मीकि व कमलेश बाल्मीकि द्रारा निर्दलीय प्रत्याशी नीत नितिन कुमार का जोरदार स्वागत माला पहनाकर किया गया। कमलेश बाल्मीकि ने नीत नीतिन कुमार के बारे में क्षेत्रवासियों को जानकारी दी नितिन कुमार एक ऐसे व्याक्ति है। जो कि गरीब एवं निर्धन व्याक्तियों की पहले से ही मदद करते चले आ रहे है। नितिन कुमार ने कई सामाजिक सामूहिक विवाह में भी योगदान किया है। छोटी बीबी के हाते में क्षेत्रवासियों नवयुवक बूजुर्गो व माता बहनो ने नितिन कुमार को छावनी विधान सभा के सभी क्षेत्रों के घर घर जाकर अपने मिलने वालों व रिश्तेदारो का वोट दिलाकर विजय बनाने का संकल्प लिया। नीत नितिन कुमार ने भी यहां संकल्प लिया कि मुझे जब भी आप हमे किसी भी परेशानी में बुलायेंगे हम आप की परेशानी में मदद् के लिये जरुर से जरुर आयेगे व आप हमे अपने पास ही पायेंगे। क्षेत्र के माताओं व बूजुर्गों ने अपनी समस्यों को बताया। माताओं व बूजुर्गों की समस्यों को सुनकार जल्द से जल्द पूरा कराने का संकल्प लिया। छोटी बीबी हाते के क्षेत्रवासियों ने छावनी विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी नीत नितिन कुमार की भावनाओं व शब्दो को सुनकर काफी भावुक होकर व प्रसन्न होकर बार बार यहां आना नारा लागते रहे कि हम किसी भी कीमत पर आप के साथ है। हम सब आप के साथ है। जोरदार नारे साथ क्षेत्र में भी सम्पर्क कराया।

Read More »

16 से बहेगी भक्ति और ज्ञान की अविरल धारा

रामलीला मैदान में संत सम्मेलन और भागवत का आयोजन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आगामी सप्ताह से नगर के पुरातन रामलीला मैदान में धर्म, ज्ञान और आध्यत्म की अविरल धारा प्रवाहित होगी। धार्मिक कार्यक्रम के तहत देश के मुर्घग्य विद्वान और संत अपने श्रीमुख से नगर की जनता को कृतार्थ करेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमद्रभागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा। नगर में परांपरागत रूप अखिल भारतीय सोहम महामंडल द्वारा आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की शुरूआत आगामी 16 दिसंबर से होगी। कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश के अनुसार नगर में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहम पीठाधीश्वर स्वामी विवेकानंद जी करेंगे। इस अवसर पर रामगोपाल शास्त्री वृदावन नगर की जनता को श्रीमद्रभागवत कथा का श्रवण कराएंगे। कलश यात्रा संयोजक जीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य कलश यात्रा आगामी शुक्रवार को राधा किशन मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रामलीला मैदान परिसर में पहुंचेगी। जिसमें 651 सौभाग्यवती महिलाएं शामिल होंगीं। कलश यात्रा का शुभारम्भ नगर आयुक्त रामौतार रमन करेंगे। तदोपरांत रामलीला मैदान पर बनाए गए भव्य मंच पर संजय मिततल, संजीव मित्तल और भगवान दास बंसल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को विधिवत रूप शुभारम्भ किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान द्विजेद्र मोहन शर्मा,उमाकांत पचैरी, संजय अग्रवाल, गोपाल बिहारी अग्रवाल, शिवनारायण यादव, कुंवर सिंह परमार और महेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

कोहरे के चलते नौ ट्रेनें निरस्त, दर्जनों प्रभावित

रेल यातायात को कोहरे से नहीं मिलती दिख रही निजात यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। कोहरे के चलते अभी तक रेल यातायात सुचारू रूप से ढर्रे पर नहीं आ सका है। रेलवे ने रविवार को नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं दर्जनों ट्रेनें अभी भी घंटों देरी से चल रही हैं। पिछले कई दिनों से रेल यातायात सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। स्थिति ये है कि रेलवे ने पटरियों पर ट्रेनों की संख्या कम करने के साथ ही उनके फेरे भी कम कर दिए हैं। जिससे ट्रेनों को समय से चलाया जा सके। बावजूद इसके ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। रविवार को रेलवे ने नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया। वहीं दर्जनों ट्रेनें अभी भी घंटों की देरी से चल रही हैं। स्थिति ये है कि स्टेशन पर यात्रियों को ठंड में इंतजार करने को विवश होना पड रहा है। पूछताछ केन्द्र पर भी ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। यात्रियों की मानें तो पूछताछ केन्द्र पर जब गाडियों की स्थिति जानना चाहते हैं तो हर बार एक-दो घंटे की कहकर कई घंटे लेट कर दिए जाते हैं। मजबूरन ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर खडे होने को विवश होना पड रहा है।
ये गाडियां की गईं निरस्त
दिल्ली की ओर जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस के अलावा डाउन लाइन की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जयपुर इलाहाबाद, स्वतंत्रता सेनानी, ऊंचाहार एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया।

Read More »