लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा आज लखनऊ जी.पी.ओ. में बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर एक विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में “भगवान बुद्ध और बौद्ध विरासत” से संबंधित टिकटों के साथ-साथ अन्य डाक टिकट संग्रह सामग्री को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत फिलेटलिक ब्यूरो, लखनऊ जी.पी.ओ. में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक फिलेटलिक कार्यशाला तथा संवादात्मक सत्र (Interactive session) का भी आयोजन किया गया। इस आयोजन में वरिष्ठ डाक टिकट संकलनकर्ताओं के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर लखनऊ जी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में भगवान बुद्ध से जुड़ी डाक टिकटों के माध्यम से बौद्ध संस्कृति के प्रचार-प्रसार की महत्ता पर प्रकाश डाला।
उद्यान मंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध व बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण
रायबरेली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड हरचंदपुर, ग्राम सेरी में पावन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा एवं ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
यहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बुद्ध पूर्णिमा मना रहे हैं, जो बौद्ध धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिन भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और निर्वाण के स्मरण के लिए मनाया जाता है।
पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में अमेरिका का हाथ है: ख्वाजा आसिफ
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि पाकिस्तान सक्रिय आतंकवादियों या आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और उसके क्षेत्र में रहने वाले लोग ‘आतंकवादी गतिविधियों’ में लिप्त नहीं हैं, चाहे वह पाकिस्तान में हो या भारत में।
बीबीसी के साथ यह साक्षात्कार भारत-पाक सैन्य तनाव के कुछ घंटों बाद हुआ, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में हुआ था, जिसमें 26 लोग, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे, मारे गए थे। इन हत्याओँ की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि ने ली थी। एक प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जिसे भारत ने पाकिस्तान की धरती से संचालित होने और डीप स्टेट के समर्थन के बारे में कहा है।
पुण्यतिथि पर याद किए गए मजदूर संघ से जुड़े स्व. बालादीन
⇒ भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के प्रथम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रहे
कानपुर। 60 के दशक में श्रमिक हितों से जुड़ी समस्याओं व कानपुर के रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़े मजदूरों की अनेकानेक समस्याओं को मुखर होकर सरकार के समक्ष रखने और समस्याओं के निराकरण के लिए पत्राचार, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन के जरिए मजदूरों के काम के घंटों के एवज में उचित वेतनमान, ओवरटाइम भुगतान, लागू करवाने के लिए प्रतिरक्षा संस्थानों में प्रबंधन और मजदूरों में प्रसिद्धि, लोकप्रियता को प्राप्त इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ की कानपुर नगर में स्थापित करने वाले स्व बालादीन की पचासवीं पुण्यतिथि पर नगर के दबौली क्षेत्र में रहने वाले वीरेंद्र पाल श्नवतेजश् (नाती) व उनके परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन के महत्व एवं कार्यों को याद किया।
सिंदूर’ बनाम विदेश मंत्रालय: पाकिस्तानी हमलों पर भारत के बयानों में दिलचस्प अंतर
राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। पाकिस्तान पर हाल ही में हुए हमलों के संबंध में भारतीय जनता के समक्ष दो अलग-अलग तरह की कहानियाँ पेश की गई हैं। पहली कहानी, जैसा कि ऑपरेशन के नाम “सिंदूर” से पता चलता है, पहलगाम हत्याकांड की धार्मिक प्रकृति को दोहराने और प्रतिक्रिया में स्पष्ट रूप से लिंग आधारित हिंदू छवि को उभारने के लिए बनाई गई है।
दूसरी कहानी – एक सावधानीपूर्वक तैयार की गई अधिक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवादी कहानी – विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में दिखाई दी। इसका नेतृत्व दो महिला अधिकारियों – एक हिंदू और एक मुस्लिम – ने किया और इसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री का एक बयान भी शामिल था, जिसमें दोहराया गया कि पहलगाम हमले का उद्देश्य राष्ट्र को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित करना था, लेकिन भारत सरकार और उसके लोगों ने चुनौती का सामना किया और विभाजित होने से इनकार कर दिया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपना ट्वीटर एकाउंट किया बंद
विक्रम मिसरी और उनके परिवार पर गालियों की बौछार
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रविवार (11 मार्च) को अपना एक्स अकाउंट लॉक कर दिया, क्योंकि कल भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित संघर्ष विराम के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित केंद्र सरकार के किसी भी व्यक्ति ने अभी तक ट्रोलिंग की निंदा नहीं की है या उनके समर्थन में सामने नहीं आया है। पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले तनावपूर्ण सैन्य गतिरोध के बाद संघर्ष विराम की घोषणा की गई।
मिसरी ने यह कदम तब उठाया जब दक्षिणपंथी एक्स अकाउंट ने उन्हें ‘देशद्रोही’ कहा जाने लगा और पाकिस्तान के साथ भारत के संघर्ष विराम के लिए उन्हें दोषी ठहराया जाने लगा, उनके परिवार के बारे में उनके द्वारा साझा की गई पुरानी पोस्ट निकाली और उनकी बेटी को विदेश में पढ़ाई करने और म्यांमार से रोहिंग्या शरणार्थियों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए निशाना बनाया।
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, 100 से अधिक आतंकी ढेर
कमल नैन नारंग: नई दिल्ली। “अगर आज रात हमला हुआ तो पाकिस्तान को देंगे करारा जवाब” — यह बड़ा बयान भारतीय सेना ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
सेना ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती और डीजी नेवी ऑपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने साझा की। सेना ने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान ने आज रात सीज़फायर का उल्लंघन किया या हमला किया, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, बाजारों में पसरा सन्नाटा
हाथरस। पिछले सप्ताह हुई बारिश और बादलों की आवाजाही ने कुछ राहत दी थी, जिससे तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था। लेकिन राहत ज्यादा दिन टिक नहीं सकी। पिछले दो दिनों में एक बार फिर तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सोमवार को यह बढ़कर अधिकतम 39.0 डिग्री और न्यूनतम 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मां दिवस पर स्कूल आयाओं का सम्मान, 120 आयाओं को मिले प्रमाण पत्र
फिरोजाबाद। क्लब के मिनी हॉल में भारतीय संस्कृतिक कला मंच द्वारा मां दिवस का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों में सेवारत 120 आया अम्माओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनीष असीजा, डॉ. पूनम अग्रवाल, डॉ. शिखा जैन, डॉ. प्रेरणा जैन और साधना मित्तल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। स्वर्गीय विमलेश कुमारी मित्तल की स्मृति में जेपी मसाले की ओर से सभी आयाओं को प्रमाण पत्र दिए गए। हेमंत अग्रवाल और बल्लू भाई ने उपहार वितरण किया। विधायक मनीष असीजा ने आयाओं की स्कूलों में बच्चों की देखभाल के लिए सराहना की। डॉ. पूनम अग्रवाल ने गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान, 80 मरीजों को मिला फिजियोथैरेपी का लाभ
फिरोजाबाद। श्री चन्द्रा प्रभ धर्मार्थ औषधालय ने एक महत्वपूर्ण पहल की। श्री चन्द्रा प्रभ मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान और फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सतीश चंद्र सलावदिया के नेतृत्व में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल ने शिविर के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जनपद में रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंदों की जान बचाना इस शिविर का मुख्य लक्ष्य है। डॉ. सतीश चंद्र सलावदिया ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से औषधालय असहाय, ब्लड कैंसर, डायलिसिस और एनीमिया के मरीजों की सेवा कर रहा है।