Sunday, May 4, 2025
Breaking News

वाहन ने बाइक सवारों को रौदा, घायल

हाथरस।  हसायन के नगला कांच के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद डाला। दोनों को गम्भीर अवस्था मे बागला अस्पताल में लाया गया यहां से एक को गम्भीर हालत में अलीगढ़ भेजा है। हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला आलिया निवासी बाबा पिंकेश पुत्र दलवीर गांव के भूरा पुत्र गुड्डू को अपने साथ लेकर बाइक से हसायन दवा लेने के लिए जा रहे थे कि नगला कांच के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। दोनो घायलों को पुलिस अपनी जीप में डालकर बागला अस्पताल आई।

Read More »

पति ने पत्नी को पीटा

हाथरस।  हाथरस गेट क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी एक शराबी पति ने शराब के नशे में घर आकर हंगामा करने का विरोध पत्नी ने किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहंुची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। कृष्णा नगर कालोनी निवासी भूपेंद्र रोजाना शराब पीकर घर आता है और विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता है। बीती रात उसने अधिक मारपीट कर दी। पत्नी को पडोसियों ने बचाया और सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार करने के बाद पत्नी का डाक्टरी परीक्षण बागला अस्पताल में कराया है।

Read More »

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ रेवेन्यू बार चुनाव

राजेन्द्र अध्यक्ष, ब्रजकान्त सचिव, शशांक सहसचिव व अमित कोषाध्यक्ष चुने
हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के आज तहसील सदर पर आयोजित किए गए चुनाव में अधिवक्ताओं द्वारा मतदान किया गया और तदोपरांत मतों की गिनती करते हुए चुनाव परिणाम घोषित किया गया। जिसमें राजेंद्र शर्मा को अध्यक्ष एवं ब्रजकांत बाबू को सचिव चुना गया है। इसके साथ ही अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुआ है।रेवेन्यू बार एसोसिएशन के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10 बजे बार हॉल में पूर्ण पुलिस बल की अभिरक्षा में मुख्य चुनाव अधिकारी सुदर्शन शर्मा एड. व चुनाव अधिकारी विवेक कुलश्रेष्ठ एड. की देखरेख मतदान प्रारम्भ किया गया। मतदान मात्र सीओपी कार्ड धारक अधिवक्ताओं द्वारा किया गया।

Read More »

बार एसोसिएशन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

हाथरस| बार एसोसिएशन की ओर से आज कलेक्ट्रेट परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी रमेश रंजन, अपर जिला अधिकारी जे0पी0 सिंह तथा मंच पर उपस्थित अन्य सभी को स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होने जनपद वासियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए होली के त्यौहार को मनाने का आवाहन किया।

Read More »

पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक, निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश

हाथरस। आदर्श आचार संहिता के तहत दिए गए निर्देशों का अनुपालन एवं त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से की गई तैयारियों के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी दशा में निर्वाचन कार्य में अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी किसी भी दशा में नहीं हटाई जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री एवं टेंट, फर्नीचर आदि व्यवस्थाओं की टेंडर प्रक्रिया को तत्काल फाइनल करते हुए आवश्यक सामग्री क्रय करने की निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को अवैध रूप से शराब विक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More »

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

वाराणसी। होली का त्यौहार नजदीक आते ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ‘माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक.टिकट, जिस पर ‘होली’ के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी।वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में होली भी लिखा होगा। और साथ में रंगों और अबीर.गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक.टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

Read More »

केंद्र सरकार एमएसपी को लेकर कर रही दोहरी बातें :वामदल

चन्दौली। केंद्र सरकार को अन्नदाताओं की कोई परवाह नहीं है। एक तरफ वह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व कंपनियों का निजीकरण कर रही है। दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र को भी कारपोरेट को सौंप देने की पूरी तैयारी कर रही है। तीनों कृषि कानून इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लाए गए हैं। जिनके खिलाफ दिल्ली बार्डर सहित देश भर में किसान आंदोलित हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में स्थानीय चकिया गांधी पार्क में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कही।वामपंथी नेताओं ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार एमएसपी को लेकर दोहरी बातें कर रही है। एमएसपी जारी रहेगी, लेकिन व्यवहारतः मिलेगी नहीं। यदि सरकार किसानों का हित चाहती है। तो उसे एमएसपी की गारंटी देने के लिए जुबानी जमाखर्च के बजाय कानूनी प्रावधान करना चाहिए। और किसान भी यही मांग कर रहे हैं। आवश्यक वस्तु अनुरक्षण संशोधन कानून को लागू करने के पक्ष में संसदीय समिति की हालिया सिफारिश किसानों और देशवासियों के हित में कत्तई नहीं है। इससे सिर्फ जमाखोरी और कालाबाजारी को ही बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा अडानी.अंबानी जैसे पूंजीपति ही उठाएंगे।

Read More »

न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, राम मिलन सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष. जिला विधिक प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में वृद्धाश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात में निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण समिति की अध्यक्ष डाॅ० शालिनी सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०. 12 एवं सदस्य रघुबर सिंहए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०.15 तथा सचिव साक्षी गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा किया गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धजनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के बारे में पूछने पर बताया गया कि कुछ वृद्धजनों की आंखों का ऑपरेशन कुछ समय पूर्व हुआ था परन्तु उन्हें अभी भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता है।

Read More »

जेल में कोरोना का वैक्सीनेशन, 395 को लगा टीका

अलीगढ़। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों के कोविड.19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने से सम्बंधित शासकीय निर्देशों के अनुक्रम में जिला कारागार अलीगढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय की टीम के साथ सक्रिय सहयोग और बेहतरीन सामंजस्य स्थापित कर एक वृहद टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार 47 पात्र महिला बंदियों और 348 पात्र पुरुष बंदियों सहित कुल 395 बंदियों का कोवैक्सिन के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा टीकाकरण हेतु उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम का बंदी समुदाय और जेल प्रशासन की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम के सकुशल समापन पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण से लाभान्वित सभी बंदीगण सामान्य है।

Read More »

प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों ने सीखा आत्मनिर्भर बनने के गुण

कानपुर।जिला उद्योग केंद्र तथा सीएफटीआई आगरा द्वारा एससी एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम के अंतर्गत जो 15 दिवसीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम तथा उद्यमिता एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम द्वारा 25 एससी एसटी छात्रों को उन्नाव में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से सीके वर्मा,बैंक से सुरेश चंद्र शुक्ला ने छात्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के लिए बधाई दी ।फिर मुख्य अतिथि सीके वर्मा ने छात्रों को लेदर जगत में उद्यमी बनने के गुण बताएं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास पर किए जा रहे कार्यों से भी छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात अतिथियों ने छात्रों द्वारा निर्मित अलग.अलग डिजाइन में बने फुटवियर को देखा तथा उन्हें बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीआइसी उन्नाव सीके वर्मा द्वारा सभी छात्रों को उनके द्वारा निर्मित फुटवियर का वितरण किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ.साथ हमीरपुर में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया ।

Read More »