Saturday, May 3, 2025
Breaking News

ऊर्जा मंत्री ने दोषी अभियंताओं व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश

लखनऊ, जन सामना। अंतता देश में पहली बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 गुना तक अधिक तेज चलते पकड़े गये थे स्मार्ट मीटर लेकिन उच्चाधिकारियो ने दबा ली पूरी रिपोर्ट 1 साल बाद उपभोक्ता परिषद् ने खोज निकाली रिपोर्ट और सभी साक्ष के साथ ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात और उठाई उच्च स्तरीय जाँच की मांग और दोषियों पर कठोर कार्यवाही।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिए उच्च स्तरीय जाँच एवं दोषी अभियंताओं व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश और 15 दिन में तलब की रिपोर्ट।

Read More »

तीन महीने के बाद दैनिक आधार पर कोविड के नए मामले सबसे कम

कोविड के कुल सक्रिय मामले 11 सप्‍ताह में पहली बार सबसे कम होकर 6 लाख 25 हजार रहे
नई दिल्ली। भारत ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। तीन महीने में पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों की संख्‍या 36,500 (36,470) से नीचे आ गई है। 18 जुलाई को कोविड के कुल 34,884 नए मामले दर्ज किए गए थे।
प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में कोविड के मरीजों के ठीक होने से जहां एक ओर इस बीमारी से मरने वालों की संख्‍या लगातार घट रही है वहीं सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है।
कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी उपलब्धि यह रही है कि 11 सप्‍ताह में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 6.25 लाख रह गई है। इस समय देश में कोविड के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्‍या महज 7.88 प्रतिशत अर्थात 6,25,857 है।

Read More »

आयकर विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में छापे मारे

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने फर्जी बिल बनाकर बड़े पैमाने पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले लोगों के एक बड़े नेटवर्क का भांडाफोड़ करते हुए 26 अक्‍टूबर, 2020 को छापे मारी और जब्‍ती की कार्रवाई की। इस सिलसिले में दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 42 स्‍थानों पर छापे मारे गए और तलाशी की गई।
इस दौरान फर्जी बिल के आधार पर पैसों की हेरा-फेरी करने वाले एंट्री ऑपरेटरों, बिचौलियों, लाभार्थियों और कंपनियों के खिलाफ कई सबूत जब्‍त किए गए। अब तक, इस मामले में नकली बिलों के आधार पर 500 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की हेरा-फेरी के सबूत मिले हैं जिन्‍हें जब्‍त कर लिया गया है।

Read More »

डीएम ने 20 लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतु प्रदान किया ऋण

ऋण के लिए जनपद में ऑनलाइन 3928 व्यक्तियों ने आवेदन किए, जिसके सापेक्ष 1496 लाभार्थियों को 10-10 रूपये का ऋण वितरित हुआ
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के वाराणसी, आगरा, लखनऊ आदि जनपदों के लाभार्थियों से वाीडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा वार्ता व योजना के बारे में जानकारी ली। इसी कार्यक्रम के तहत जिला नगरीय विकास अभिकरण, कानपुर देहात द्वारा माती कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पीएम स्ट्रीट वैन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में अकबरपुर नगर पंचायत के पथ विक्रेताओं को रोजगार/पुनः रोजगार करने हेतु रूपये 10-10 हजार का ऋण का प्रमाण पत्र 20 लाभार्थियों को प्रदान किया गया।

Read More »

सीएनजी बस सेवा के लिए धर्मेंद्र कठेरिया से मांगा सहयोग

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रोडवेज की सीएनजी बस सेवा बंद होने से जहां हजारों यात्री परेशान है। वही डग्गामार वाहन चालको की चांदी कट रही है। क्षेत्र में ध्वस्त हो चुकी सीएनजी परिवहन सेवाओं के लिए नागरिकों ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भरथना विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र कठेरिया से भेंट कर सीएनजी बसें चलाए जाने के लिए सहयोग मांगा है। प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला आशा नगर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे डॉ राम किशन गुप्ता (नेत्रहीन) के नेतृत्व में सूरज सिंह, अभिनव शुक्ला, भक्तमाल शुक्ला, आशीष शुक्ला, दिलीप शर्मा, उमेश यादव, आलोक शुक्ला, देवरत्न, शरद द्विवेदी, नाहर सिंह, योगेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, विजय पाल आदि लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन धर्मेंद्र कठेरिया को सौंपते हुए बताया कि नौबस्ता से घाटमपुर, रावतपुर से बिल्हौर, फजलगंज से रूरा, व घंटाघर से मूसानगर चलने वाली लगभग 270 सीएनजी बसों का संचालन पूरी तरीके से ठप कर दिया गया है।

Read More »

रसूलाबाद में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अनेकानेक जिलों से पधारे उत्कृष्ट कवियों ने अपनी अपनी स्वरचित रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और तदोपरांत आये हुए मुख्य अतिथियों व कवियो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ की औपचारिकता के बाद काव्य पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन कवि अंजाम अंजाम द्वारा किया गया।

Read More »

फिरोजाबादः छात्रा की हत्या का मामला निकला फर्जी, पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबाद। 23 अक्टूबर 2020 की रात्रि को थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाकबंगला गली नंबर दो में एक 16 वर्षीय छात्रा की तीन युवकों द्वारा गोली मार हत्या करने की बात पुलिस को मृत छात्रा के पिता द्वारा बतायी गयी थी, मामले में मौके पर एसएसपी सहित कई थानों का फोर्स आया था, गहनता से मौका मुआयना किया गया था, थाना पुलिस ने नामजद तीन व अज्ञात नामजदों से भी पूछताछ की थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने तीन टीमें गठित की थीं तो अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा व पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा द्वारा भी तुरन्त आकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही घटना के सफल अनावरण को एक कार्ययोजना के तहत टीमों को कार्य करने हेतु ब्रीफ किया गया।एसपी सिटी कार्यालय पर आईजी ए सतीश गणेश ने घटना का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि गठित टीमों द्वारा विवेचना के क्रम में पाया कि मृतका के पिता द्वारा प्रारम्भ में कई विरोधाभाषी बयान दिये गये, जिनकी गहराई से जांच की गई तो नामित अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने की बात असत्य प्रतीत हुई। घटना में नामित अभियुक्तगण घटना के समय घटनास्थल के आसपास मौजूद नहीं थे। घटना के दौरान मृतक की मां के द्वारा अपने पति से रोते हुये खुद को मार देने की बातें मौहल्लेवासियों द्वारा सुने जाने की बात बतायी गयी।

Read More »

किशोरी ने गांव के युवक पर लगाया छेडछाड का आरोप

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा में घर में काम कर रही एक किशोरी को गांव के युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया। किशोरी के शोर करने पर आसपास के लोगों एकत्रित हो गये। जिनको देख अरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी।  रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी ने गांव के ही रोहित नामक युवक पर छेडछाड करने का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद किशोरी को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। किशोरी की माने तो वह अपने घर पर पशुओ को चारा डाल रही थी। उसी दौरान घर पर अकेला देख रोहित नामक युवक घर में घुस आया, जिसने बुरी नीयत से दबोच लिया। शोर करने पर गांव के लोग एकत्रित हो गये। जिनको देख वह भाग निकला।

Read More »

जाम के झाम से जनता परेशान, आखिर कब होगा समाधान

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद। नगर में जाम के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को कटरा बाजार में जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दिन के समय बाजारों में चार पहिया वाहन प्रवेश करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रत्येक शांति कमेटी की बैठक में बाजार में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध की मांग उठती है, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन चार पहिया वाहनों पर दिन के समय बाजारों में प्रवेश पर प्रतिबंध नहीं लगा सका है। चार पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश करने पर बाजारों में जाम लग जाता है। सोमवार दोपहर को भी कटरा बाजार में जाम की घण्टो भयंकर स्थिति बनी रही। जबकि बीच बाजार में बनी सब्जी मंडी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने काम में व्यस्त रहे। जिससे लोगों को काफी देर से अपने घर पहुॅचना पडा। जाम में फंसे लोगों में पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं के प्रति रोष दिखा।

Read More »

कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों की पिटाई

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद । थाना क्षेत्र के बडे बाजार में सोमवार की दोपहर बकाया बिल का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई की गई। टीजीटू कर्मचारी व चार अन्य कर्मियों को दुकान स्वामी के साथ कुछ अन्य लोगों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। तहरीर लेकर थाने पर पहुंचे एसडीओं मनीष कुमार ने दुकान स्वामी, सभाषद सहित समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।  एक लाख 9 हजार का बकाये का भुगतान न होने पर नौशहरा उपकेंद्र के टीजीटू कर्मचारी मंगल सिंह चौहान अपने चार सविंदाकर्मीयों के साथ कनेक्शन काटने के लिए निकले थे। नगर के बडा बाजार निवासी दिलीप कुमार कि तिधरी चौराहा पर ज्वैलर्स कि दुकान का कनेक्शन काटने के दौरान दुकान स्वामी ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन कर्मचारी कनेक्शन काटने की जिद पर अड़े रहे।

Read More »