Saturday, May 3, 2025
Breaking News

उज्जैन से चलकर बागपत पहुंचेंगे तीन लोग

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागपत निवासी उज्जैन में फेरी लगाकर कपडे आदि बेचने वाले तीन युवक सासनी पहुंचे जहां उन्होंने रामवती पैट्रोल के सामने खाना खाया और आराम किया। बता दें कि लाॅक डाउन के चलते सभी प्रदेशों की सीमाओं को सील कर दिया गया हैं यहां तक कि वाहनों का आवागमन भी बंद है। उसके अलावा केवल लाॅक डाउन अनुमति वाले वाहन ही सडकों पर चल रहे हैं शेष वाहनों को पुलिस द्वारा उल्टे ही लौटा दिया जाता है। बागपत कस्बा छपरौला के रहने वाले नबाव ने पैदल सासनी पहुंचने पर बताया कि लाॅक डाउन में उसका धंधा चौपट हो गया तो वह अपने गांव के लिए चल दिया। रास्ते में पुलिस ने उसकी मदद की, जहां उसका कई जगह चेकअप कराया गया और उसे वाहन में बैठाकर भिंड तक पहुंचा दिया, वहां से वह पैदल ही अपने मार्ग पर चल दियात जहां करीब बीस किमी पैदल चलने के बाद उसे फिर पुलिस मिली। वहां भी पुलिस ने उनकी सहायता की। और इसी प्रकार वह कुछ पैदल चले और कुछ वाहनों में पुलिस ने बैठा दिया। जिससे वह सासनी पहुंच गयें सासनी पहुंचने पर उन्हें किसी समाजसेवी ने खाने का पैकेट दिया और उसे उन्होंने खाया तथा थोडा आराम किया और फिर अपने गंतव्य केा चल दिए।

Read More »

ग्यारह कोरोना संदिग्धों को भेजा घर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोरोना को लेकर लॉकडाउन शुरू होते ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों को क्वारंटीन में रखने के लिए व्यवस्था शुरू की गई थी। सासनी में दिल्ली निजामुद्दीन से आए दर्जनभर से अधिक जमातियों की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और न्यू बिजली घर मस्जिद से लोगों को आनन-फानन में के एल जैन इंटर कालेज को क्वारंटीन बनाकर रख दिया। उनकी जांच के लिए सेंपल लिए गये और जांच को भेजे गये। हालांकि इन जमातियों को सीमा सील होने से पहले क्वारंटीन किया गया था।
रिपोर्ट आने के बाद सासनी शहर और उसमें आने वाली सभी सीमा सील कर दी गई।

Read More »

लाॅकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 लाॅक डाउन के बाद 14 अप्रैल को सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से गुफ्तगू करने के बाद दूसरी बार लाॅक डाउन लगाने की सहमति देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का मतलब टोटल लाॅक डाउन है। इसलिए लाॅकडाउन का सख्ती से शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। लाॅकडाउन का उल्लंघन अथवा दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त गतिविधियों में प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

Read More »

नगर निगम ने शहर में कराया सेनेटाइज

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमबार को महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के आदेश पर कोविड-19 से बचाब एवं रोकथाम हेतु पांच टीमों का गठन कर युद्ध स्तर पर शहर में सैनेटाईजर का कार्य कराया गया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के निर्देशन में नगर निगम सीमान्तर्गत क्षेत्रों में एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराईट सोलूयूशन का स्प्रे कार्य कराया। वार्डो में मैनुअल स्प्रे पम्प से कीटनाशक दवा का छिडकाब कराया गया। इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रों के घरों को सैनीटाइज भी कराया गया। साथ ही निराश्रित एवं बेसहारा गौवंश को नगर आयुक्त के निर्देशन में हराचारा खिलाया गया। इसके अलावा हाॅट-स्पाॅट एरिया में कार्य करने वाले कर्मचारियों की थमर्स स्क्रैनिंग की गई। अभियान के दौरान जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, अरविन्द भारती, जितेन्द्र कुमार, महेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश सिंह, दिनेशपाल सिंह, सुदेश यादव, विपिन कुमार, संजीव कुमार चौरसिया सफाई, सुनेहरी लाल एवं खाद्य निरीक्षक एवं विभागीय टीमें शामिल रही।

Read More »

मुकदमा वापस ना लेने पर मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी अरविंद सिंह ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। कि बीती 16 जून 2019 को पड़ोसी अनिल द्वारा अभद्रता व अश्लीलता की गई थी जिसका मुकदमा माती न्यायालय में विचाराधीन है इस मुकदमे को वापस लेने के लिए अभियुक्त गण अक्सर उस पर दबाव बनाते हैं।दिनांक 26 अप्रैल 2020 को अपने घर से बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था रास्ते में घात लगाए बैठे राकेश अनिल संदीप श्याम सिंह भरत सिंह नेम सिंह छेदा आनंद व लोधा ने उसे घेर कर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाला मना करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने दौड़ी पत्नी व पुत्री को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

पावर प्लांट की ओर से 2000 मास्क भेट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने एवं उनको कोरोना वायरस महामारी से बचाने के लिए सोमवार दोपहर  नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सीईओ मोहन रेड्डी के नेतृत्व में जनरल मैनेजर शंकर कुट्टलम ने स्थानीय तहसील कैंपस कार्यालय में एसडीएम घाटमपुर वरुण कुमार पांडे को 2000 मास्क भेंट किए। इस मौके पर मौजूद उप महाप्रबंधक एचआर पंकज कुमार ने बताया कि पूर्व में एन यू पी पी एल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रेड्डी द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर को 6100 व स्थानीय घाटमपुर प्रशासन को 5000 मास्क वितरण के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पीड़ित आम जनता की मदद के लिए कारपोरेशन हर संभव प्रयास कर रहा है।

Read More »

शिविर में स्वेच्छा रक्तदान में दिखाई रूचि

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कहते हैं कि जज्बा दिल में हो तो मंजिल आसान होती है, ऐसा ही जज्बा एक इंडिस्ट्रियल ऐरिया में मैनेजर के रूप में मौजूद युवा ने सपत्नी रक्तदान देकर कर दिखाया। जिला अस्पताल ब्लडबैंक में स्वेछा से रक्तदान करने के लिए लगाए गये शिविर में रक्तदाताओं ने कोरोना मरीजों के साथ अन्य बीमार लोगों की सहायता के लिए अपनी पहल शुरू करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सोमवार को जिला अस्पताल में स्वेछरक्तदान शिविर का अयोजन किया गयां जिसमें लोगों ने स्वेच्छा से कोरोना तथा अन्य लोगों के लिए रक्तदान किया। इसमें गांव सात बरामनी के नगला पंछा हाल निवासी बल्देव नगर कोटा रोड हाथरस के कृष्ण कुमार शर्मा ने सपत्नी रक्तदान किया। और लोगों को प्रेरित किया कि रक्तदान से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि नए रक्त का संचार होकर नई सोच और देश तथा समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा पैदा होता है।

Read More »

दूसरे राज्य से आए मजदूरों का किया परीक्षण

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रद्धुम्न कोल्ड स्टोरेज में आए मजदूरों की जांच कर उन्हें घर भेजा गया। इनकी जांच एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने अपनी टीम के साथ की।
बता दें कि लाॅक डाउन से पूर्व यह मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करने आए थे। जो लाॅक डाउन लागू होने के कारण यहीं रूक गये। चूंकि लाॅकडाउन की स्थिति काफी लंबी हो गई और उधर काम भी बंद हो गया। जिसे लेकर मजदूरों का उनके घर जाना जरूरी हो गया। इन मजदूरों की जांच के लिए कोल्ड स्वामी ने प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से चिकित्सकों द्वारा जांच कराई। मजदूरों की जांच के लिए सेंपल भरे गये और रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया। यह मजदूर कोल्ड में 15 फरवरी को आए थे। जिनके सेंपल लेकर जांच को भेजे गये है।

Read More »

समाज के सर्वांगीण उन्नति हमारी प्रतिज्ञा-मोहन भागवत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सर संघचालक मोहन भागवत ने बौद्धिक वर्ग के तहत वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका विषय पर स्वयसेवकों को संबोधित किया। नागपुर से पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन संचालित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया गया जिसे स्वयसेवकों ने घर पर रहकर परिवार के साथ देखा।
संघ के सरसंघचालक ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश वैश्विक संकट कोरोना वायरस से उत्पन्न चुनौती का सामना करने में जुटा है। जहाँ संकट गंभीर है वहीं देश के नेतृत्व सहित सम्पूर्ण समाज का योगदान भी अद्भुत है। इस संकट के समय भारत के वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक नेतृत्व के साथ समाज का व्यवहार सम्पूर्ण विश्व के लिये एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर खड़ा हुआ है। संघ के स्वयंसेवक भी समाज के साथ मिलकर अपना योगदान दे रहे हैं।

Read More »

डा. योगेन्द्र की माताजी के निधन पर शोक: नहीं करेंगे मृत्युभोज

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षत्रिय समाज के लोगों ने गाँव हतीसा भगवन्तपुर पहुंच कर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सिंह गहलौत की माताजी व युवा चिकित्सक डा. संदीप गहलौत की दादीजी श्रीमती प्रेमवती पत्नी स्व. विष्णु पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए माताजी के छाया चित्र पर शोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद समाज के लोगों ने क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत से मृत्युभोज (तेरहवीं संस्कार) जैसी कुरीति पर विचार विमर्श करते हुए इसे समाप्त करने के लिए प्रस्ताव रखा। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्रसिंह गहलौत, हरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामबीर सिंह परमार ने कहा कि इसकी शुरुआत आप अपने आप से करें।

Read More »